• Tue. Jul 1st, 2025

News look.in

नज़र हर खबर पर

निकाय चुनाव की तैयारी: अमर अग्रवाल ने ली बैठक कहा प्रत्याशी कोई भी हो बूथों में सक्रियता दिखाएं कार्यकर्ता…

बिलासपुर, जनवरी, 06/2025

निकाय चुनाव की तैयारी: अमर अग्रवाल ने ली बैठक कहा प्रत्याशी कोई भी हो बूथों में सक्रियता दिखाएं कार्यकर्ता…

नगरीय निकाय चुनाव को लेकर एक बार फिर बीजेपी कार्यालय में नगर निगम और नगर पंचायतों के जनप्रतिनिधियों की बैठक ली गई होने वाले नगर निगम ओर नगर पंचायत चुनाव के लिए बूथों की संरचनाओं मजबूत बनाने ओर मतदाता को सूची में नाम जो जुड़वाने पर बनाने के लिहाज से बैठक बुलाई गई बिलासपुर विधायक अमर अग्रवाल की उपस्थिति में चली बैठक में भाजपा के जनप्रतिनिधियों को बूथों में जाने की हिदायत्दी गई पूर्व मंत्री और बिलासपुर विधायक अमर अग्रवाल ने बैठक को एड्रेस करते हुए कहा कि वार्डों के आरक्षण के साथ प्रदेश में निकाय चुनाव की सरगर्मियां तेज हो गई है चुनाव की संभावित तिथि ज्यादा दिन दूर नहीं है इसलिए जरूरी है कि कार्यकर्ता बूथ स्तर की गतिविधियों में सक्रियता दिखाएं बूथों की बैठक लेकर पिछले परिणामों की समीक्षा करें जातिगत ओर सामाजिक समीकरणों का अध्ययन करने के साथ ही वार्ड के वरिष्ठजनों का भी मार्गदर्शन प्राप्त करें

अमर अग्रवाल ने कहा कि प्रत्याशी के नामों की परवाह किए बैनर चुनाव में भाजपा प्रत्याशी को जीत मिले इस दिशा में काम करना होगा उन्होंने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार ने चुनाव में जारी किए गए अपने संकल्प पत्र के अधिकांश वायदों को एक साल के भीतर पूरा कर एक कीर्तिमान स्थापित कर दिया है छत्तीसगढ़ की जनता पूरी तरह से भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में मजबूती के साथ खड़ी है आप को केवल उनके घरों में दस्तक देनी है जिलाध्यक्ष रामदेव कुमावत ने बैठक की प्रस्तावना का वाचन कर मतदाता सूची में नाम जुड़वाने पर जोर दिया बैठक का संचालन महामंत्री मोहित जयसवाल ने किया मंच पर पूर्व महापौर और निकाय चुनाव के प्रभारी किशोर राय जिला मंत्री सह प्रभारी रामू साहू उपस्थित रहे।

इस अवसर पर विनोद सोनी, तिलकराम साहू, अजीत सिंह भोगल, शैलेन्द्र यादव, जुगलकिशोर अग्रवाल, देवेन्द्र पाठक, राकेश लालवानी, मनोज सोनी, चंद्रप्रकाश मिश्रा, एस श्री निवास राव, लव श्रीवास, पेंगनलाल वर्मा, रत्नाकर मोनू श्रीवास, धनंजय त्रिपाठी, पवन कश्यप रवि मेहर, बी.आर. महोबिया, राजेन्द्र राठौर, तिरिथराम यादव, महाराज सिंह नायक, राजकुमार साहू, राजेश सिंह, विजय ताम्रकार, रविन्द्र दुबे, ज्वाला कौशिक, नयनलाल साहू, हेमंत सोनू तिवारी, प्रदीप कौशिक, कृष्ण कुमार साहू, दिलीप कोरी, कुसुम कोशले, संजय सिंह, श्यामलाल बंजारे, दुर्गा सोनी, बंधु मौर्य, ओमप्रकाश पाण्डेय, पुरूषोत्तम पटेल, राजेश दुसेजा, संतोष दुबे, अनिल बलेचा सहित भाजपा पदाधिकारी व जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।

Author Profile

Lokesh war waghmare - Founder/ Editor