राज्य सभा सांसद और महिला कांग्रेस अध्यक्ष फूलोदेवी नेताम ने कहा भूपेश सरकार का घोषणापत्र महिलाओ को सशक्त बनाने व महंगाई से निजात दिलाने कारगर…
बिलासपुर, नवंबर, 15/2023
राज्य सभा सांसद और छत्तीसगढ़ महिला कांग्रेस की अध्यक्ष श्रीमती फूलो देवी नेताम ने बुधवार को कांग्रेस भवन में प्रेस को सम्बोधित करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार समाज के सभी वर्गों के लिए योजनाएं लाई।
साथ ही समाज की आधी आबादी का विशेष ध्यान रखते हुए महिलाओ के उत्थान के लिए अनेक योजनाओ को मूर्त रूप दिया ,आगामी विधानसभा चुनाव के घोषणापत्र में महिलाओं के लिए विशेष फोकस किया गया है ,क्योकि आर्थिक समस्याओं से ,महंगाई से सबसे ज्यादा परेशान महिलाएं ही होती है ,इस घोषणापत्र में कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ गृह लक्ष्मी योजना के तहत महिलाओ को प्रति वर्ष 15000 रुपये देगी ,महिलाओ को सशक्त और स्वालम्बी बनाने के उद्देश्य से महतारी न्याय योजना के तहत सस्ती गैस जिसमे 500 रुपये की सब्सिडी प्रति सिलेंडर, 10 लाख रुपये तक फ्री स्वस्थ सुविधा,शिक्षा के क्षेत्र में अभूतपूर्व कदम उठाते हुए कांग्रेस ने केजी से लेकर पीजी तक फ्री शिक्षा जिसमे मेडिकल और इंजीनियरिंग के साथ साथ सभी तकनीकी शिक्षा भी शामिल है मतलब पूरे छत्तीसगढ़ में फ्री शिक्षा दी जाएगी,स्व सहायता समूहों की ऋण माफी,200 यूनिट तक बिजली फ्री ,यह घोषणापत्र महिलाओ को महंगाई आदि से निजात दिलाने में कारगर साबित होगा।
फूलो देवी नेताम ने कहा कि भूपेश सरकार ने 2018 की घोषणापत्र के अनुरूप महिलाओ को विशेष लाभ पहुंचाया है।आंगनबाड़ी कार्यकर्ता,सहायिकाओं के मानदेय को 10000 रुपये की वृद्धि कर उन्हें फौरी राहत देने की कोशिश की है ,दाई-दीदी क्लिनिक के माध्यम से मोबाइल स्वास्थ्यसेवा चल रहा है,गरीब महिलाओ को खून की कमी से जूझना पड़ता है जिसके लिए मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान में एक वर्ष में 1.5 लाख महिलाएं एनीमिया मुक्त हुई है ।
उद्यमी ,महिलाओ को उद्योग के लिए 10-50 लाख तक कि आर्थिक सहायता दी गई ,स्व सहायता समूहों द्वारा उत्पादित वस्तुओ की बिक्री के लिए सीजी मार्ट खोले गए ताकि उन्हें उनका मूल्य मिल सके,रीपा के माध्यम से 1.5 लाख से अधिक महिलाओ को रोजगार उपलब्ध कराया गया है। बीसी सखी योजना के अंतर्गत 3500 महिलाओ को रोजगार दिया गया है,डीएमएफ नीति निर्माण के लिए ग्रामीण क्षेत्रो में महिलाओं को 50% आरक्षण दिया गया है,राज्य महिला आयोग के बजट में 5 गुना की वृद्धि की गई है इसके साथ ही पूर्व में संचालित योजनाएं सतत जारी रहेगी। प्रेसवार्ता में शहर अध्यक्ष विजय पांडेय, उपाध्यक्ष राकेश शर्मा, प्रवक्ता ऋषि पांडेय,महिला अध्यक्ष पिंकी बतरा, अनु पांडे, शिल्पी तिवारी सहित महिला कांग्रेस कीअन्य सदस्य उपस्थित थे।
Author Profile
Latest entries
- बिलासपुर21/11/2024नायब तहसीलदार v/s सरकंडा थाना… तहसीलदारों के बाद राजस्व पटवारियों ने खोला मोर्चा… मांगो पर कार्रवाई न होने पर आंदोलन को देंगे पूर्ण समर्थन…
- बिलासपुर21/11/2024चैरिटी फेस्टिवल ‘चाय बनेगी स्याही’ का आयोजन 22 से… रिवर व्यू में होगा तीन दिवसीय आयोजन… जरूरतमंद बच्चों की शिक्षा पर खर्च किया जाएगा फंड…
- बिलासपुर21/11/2024बिलासपुर: सरकंडा में अनियंत्रित हाइवा ने ली युवक की जान…
- Uncategorized20/11/2024दंत चिकित्सक एवं दंत सहायक के पदों पर वॉक-इन-इन्टरव्यू 3 दिसंबर को…