बिलासपुर, जुलाई, 16/2025
“राष्ट्रचिन्तन (विश्वगुरू भारत 2047-हमारा दायित्व)” कार्यक्रम… पुष्पेंद्र कुलश्रेष्ठ होंगे मुख्य वक्ता… छत्तीसगढ़ सराफा एसोसिएशन का भव्य आयोजन…
छत्तीसगढ़ सराफा एसोसिएशन द्वारा आयोजित “राष्ट्रचिन्तन (विश्वगुरू भारत 2047-हमारा दायित्व)” कार्यक्रम की तैयारियां जोरों पर हैं। इस कार्यक्रम में प्रमुख वक्ता पुष्पेन्द्र कुलश्रेष्ठ होंगे। यह कार्यक्रम 19 जुलाई शनिवार को आयोजित है। कार्यक्रम का उद्देश्य भारत की प्रगति और विकास पर चर्चा करना और देश के भविष्य के लिए विचार करना है। कार्यक्रम में भारत की विश्वगुरू बनने की संभावनाओं और इसके लिए आवश्यक कदमों पर चर्चा की जाएगी।
कार्यक्रम को भव्य बनाने इस आयोजन में एसोसिएशन के पदाधिकारी और सदस्य जोर-शोर से लगे हुए हैं। इसके अलावा छत्तीसगढ़ सराफा एसोसिएशन, स्वावलम्बी भारत अभियान, वन्दे मातरम् मित्र मण्डल, श्री राम रसोई, मैढ़ क्षत्रिय मारवाड़ी सोनी समाज और स्वदेशी जागरण मंच भी कार्यक्रम की तैयारियों में शामिल हैं।
कमल सोनी, अध्यक्ष छत्तीसगढ़ सराफा एसोसिएशन
छत्तीसगढ़ सराफा एसोसिएशन के अध्यक्ष कमल सोनी ने बताया कि शहर वासियों की इच्छा थी कि पुष्पेंद्र कुलश्रेष्ठ जी का एक कार्यक्रम बिलासपुर में हो इसलिए काफी टाइम से उनसे समय लिया जा रहा था आगामी 19 जुलाई को उनका कार्यक्रम यश पैलेश में रखा गया है और 18 जुलाई शाम को उनका शहर आगमन हो रहा है तो उनका भव्य स्वागत बड़े काफिले के साथ रायपुर रोड से सदर बाजार तक किया जाएगा सदर सराफा कॉम्प्लेक्स में गीता प्रेस की गोरखपुर की पहली दुकान का शुभारंभ भी उनके द्वारा किया जाना है। अमर अग्रवाल जी का भी सपना रहा है कि गीता प्रेस की दुकान शहर में जिसकी किताबें धर्मार्थ के कार्यों में इस्तेमाल किया जाए उनकी प्रेरणा से ही यह हो पाया है। श्याम मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष मंगत अग्रवाल और दुर्गेश महाराज जी गीता प्रेस के सानिध्य में रूप में शुभारंभ में शामिल होंगे। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू, विधायक अमर अग्रवाल, धरमजीत सिंह, धरमलाल कौशिक, भूपेंद्र सवन्नि, प्रबल प्रताप जूदेव, सराफा एसोसिएशन के वरिष्ठ पदाधिकारी और सदस्यगण सहित दोनों कार्यक्रम में बड़ी संख्या में राष्ट्र और सनातन प्रेमी मौजूद रहेंगे।
नगर आगमन पर होगा भव्य स्वागत…
पुष्पेंद्र कुलश्रेष्ठ के आगमन पर शुक्रवार 18 जुलाई को शाम 05:00 बजे रायपुर रोड पर भव्य स्वागत के साथ नगर प्रवेश कराया जाएगा उसके बाद 05:30 बजे सदर बाजार स्थित श्री श्याम सदर सराफा कॉम्प्लेक्स में पूनः भव्य स्वागत एवं गीताप्रेस गोरखपुर दुकान का शुभारंभ किया जाएगा तथा प्रेसवार्ता की जाएगी। शनिवार 19 जुलाई को पुष्पेंद्र कुलश्रेष्ठ यश पैलेस में पूरे दिन शहर के प्रबुध्दजनों से मेल-मुलाकात करेंगे और शाम 5 बजे से राष्ट्रचिन्तन कार्यक्रम में शामिल होंगे।
कार्यक्रम को अविस्मणीय बनाने के लिये छत्तीसगढ़ सराफा एसोसिएशन के अध्यक्ष कमल सोनी के साथ सचिव अजय सराफ, कोषाध्यक्ष राजेश साह, कार्यकारी अध्यक्ष श्रीकांत पाण्डेय एवं साथ ही साथ एसोसिएशन के अन्य सदस्य राजेश सोनी, जितेन्द्र सोनी, नवनाथ आवले, सुरज सोनी, सजन सोनी, प्रकाश सोनी तथा वरिष्ठजन छेदीलाल सराफ, भीम सराफ, महेन्द्र शाह, किशन सोनी एवं समस्त सदस्यगण तैयारी में जुटे हुए है।
Author Profile
Latest entries
राजनीति18/07/2025कांग्रेस का हल्लाबोल… बिजली विभाग का घेराव… जमकर की नारेबाजी… बिजली दरों में वृद्धि और अघोषित कटौती के खिलाफ कांग्रेस का लालटेन लेकर प्रदर्शन…
Uncategorized18/07/2025छत्तीसगढ़ : पूर्व सीएम भूपेश के बेटे चैतन्य ईडी की हिरासत में विशेष कोर्ट में पेश… नेता प्रतिपक्ष महंत सहित कांग्रेस के कई विधायक पहुंचे कोर्ट…
बिलासपुर16/07/2025“राष्ट्रचिन्तन (विश्वगुरू भारत 2047-हमारा दायित्व)” कार्यक्रम… पुष्पेंद्र कुलश्रेष्ठ होंगे मुख्य वक्ता… छत्तीसगढ़ सराफा एसोसिएशन का भव्य आयोजन…
Uncategorized16/07/2025छत्तीसगढ़ : लगातार बढ़ते बिजली की दरों से उपभोक्ता हलाकान… कांग्रेस ने कहा अघोषित बिजली कटौती से त्रस्त जनता की जेब में डाला जा रहा डाका…