• Tue. Oct 14th, 2025

News look.in

नज़र हर खबर पर

सराफा उद्योग को नई नीति का तोहफा मिलेगा जल्द : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय… कमल सोनी ने स्वर्णकला बोर्ड गठन की रखी मांग… मुख्यमंत्री बोले – लोकहित से जुड़ा विषय, जल्द बनेगी नीति…

रायपुर/बिलासपुर, अक्टूबर, 14/2025

सराफा उद्योग को नई नीति का तोहफा मिलेगा जल्द : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय…

कमल सोनी ने स्वर्णकला बोर्ड गठन की रखी मांग…

मुख्यमंत्री बोले – लोकहित से जुड़ा विषय, जल्द बनेगी नीति…

रायपुर। राजधानी स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में मंगलवार को आयोजित विश्व मानक दिवस पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि गुणवत्ता ही आत्मनिर्भर भारत की असली पहचान है। उन्होंने कहा कि हर क्षेत्र में मानकों का पालन ही पारदर्शिता, उपभोक्ता अधिकारों की सुरक्षा और नवाचार की बुनियाद है। कार्यक्रम का आयोजन भारतीय मानक ब्यूरो (BIS) द्वारा किया गया, जिसमें प्रदेशभर के उद्योग, व्यापारी, शिक्षण संस्थान और उपभोक्ता संगठनों के प्रतिनिधि शामिल हुए।

मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर जनता को “गुणवत्ता शपथ” दिलाई और कहा —

“मानक केवल नियम नहीं, यह राष्ट्र निर्माण की रीढ़ हैं। जब हर नागरिक गुणवत्ता को अपना धर्म मानेगा, तभी सच्चे अर्थों में विकसित भारत का सपना साकार होगा।”

कमल सोनी ने रखी सराफा उद्योग की मांगें…

कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित छत्तीसगढ़ सराफा एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष कमल सोनी ने मुख्यमंत्री के समक्ष सराफा उद्योग से जुड़ी महत्वपूर्ण मांगें रखीं।

उन्होंने कहा कि – “जैसे मध्यप्रदेश और राजस्थान में स्वर्णकला बोर्ड गठित किए गए हैं, वैसे ही छत्तीसगढ़ में भी सुनारी कला, परंपरा और कारीगरों के संरक्षण के लिए स्वर्णकला बोर्ड का गठन आवश्यक है।”

कमल सोनी ने आगे बताया कि प्रदेश में BIS हॉलमार्क व्यवस्था लागू होने से सराफा कारोबार में पारदर्शिता और उपभोक्ता विश्वास दोनों बढ़े हैं।

“यह व्यवस्था व्यापारियों और ग्राहकों के बीच भरोसे की नई नींव रख रही है,”

मुख्यमंत्री का आश्वासन – जल्द बनेगी नई नीति…

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने सराफा एसोसिएशन की इस मांग को लोकहित से जुड़ा विषय बताते हुए सकारात्मक आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि सरकार जल्द इस दिशा में ठोस कदम उठाएगी और सराफा व्यवसाय से जुड़ी नीतियों को सरल, पारदर्शी और व्यवसाय-हितैषी बनाया जाएगा, ताकि व्यापार को नई गति मिल सके।

कमल सोनी ने मुख्यमंत्री को छत्तीसगढ़ के सभी सराफा व्यवसायियों की ओर से आभार जताते हुए कहा कि

“मुख्यमंत्री के नेतृत्व में प्रदेश में गुणवत्ता, पारदर्शिता और विश्वास पर आधारित व्यापारिक वातावरण निर्मित होगा।”

मुख्यमंत्री ने दी ‘गुणवत्ता शपथ’..

मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी प्रतिनिधियों को “गुणवत्ता शपथ” दिलाई और कहा कि —

“हर क्षेत्र में गुणवत्ता, पारदर्शिता और नवाचार ही उपभोक्ता अधिकारों की सच्ची रक्षा है।”

उन्होंने भारतीय मानक ब्यूरो (BIS) के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि

“BIS का हॉलमार्क अब उपभोक्ता विश्वास का प्रतीक बन चुका है।”

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने विभिन्न संस्थानों, मानक क्लबों और संगठनों को सम्मानित किया तथा BIS और अन्य संस्थानों द्वारा लगाए गए स्टालों का अवलोकन भी किया।

उन्होंने BIS Care App को उपभोक्ता सशक्तिकरण की दिशा में बड़ी पहल बताया।

कार्यक्रम में रहे ये प्रमुख उपस्थित…

कार्यक्रम में खाद्य मंत्री दयालदास बघेल, एनआईटी रायपुर के निदेशक एन. व्ही. रमन्ना राव, चेम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष सतीश थोरानी, इस्पात प्राधिकरण के कार्यकारी निदेशक ए. के. चक्रवर्ती, कैट अध्यक्ष परमानंद जैन, तथा स्टील रिरोलर्स संघ के अध्यक्ष संजय त्रिपाठी सहित कई गणमान्य उपस्थित रहे।

कमल सोनी ने की प्रमुख मांगें…

छत्तीसगढ़ में स्वर्णकला बोर्ड का गठन

कारीगरों एवं सुनारी कला का संरक्षण

सराफा व्यवसाय हेतु सरल व पारदर्शी नीति

हॉलमार्किंग प्रक्रिया को और सुलभ बनाना

मुख्यमंत्री का संदेश…

“गुणवत्ता आत्मनिर्भर भारत की आत्मा है।

मानक, पारदर्शिता औ

र नवाचार – यही विकास की तीन मजबूत नींव हैं।”

Author Profile

Lokesh war waghmare - Founder/ Editor
Latest entries
“समाजहित में तपस्या का दीपक थे काशीनाथ गोरे : डॉ. मोहन भागवत” “संघ के सरसंघचालक ने स्मारिका विमोचन समारोह में कहा – साधारण स्वयंसेवक ही समाज को असाधारण प्रेरणा देता है”
स्मारिका विमोचन पर बिलासपुर पहुंचे विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह… काशीनाथ गोरे के योगदान को बताया अविस्मरणीय… भूपेश पर साधा निशाना… कहा मुझे छत्तीसगढ़ में रहने दो…
दीदियों के दम पर छत्तीसगढ़ चमका स्वच्छता में, मिला सम्मान और इनाम”… सीएम व डिप्टी सीएम ने पांव-प्रक्षालन कर दीदियों को किया सम्मानित… स्वच्छता में प्रथम रैंक लाने पर नगरीय निकाय को मिलेंगे 1 करोड़ का पुरस्कार… स्वच्छता में छत्तीसगढ़ को गौरव दिलाने स्वच्छता दीदियों का अमूल्य योगदान: विष्णुदेव साय

You missed