पहले दिन बॉलीबुड सेलेब्रिटी सुनयना फौजदार के साथ डांडिया प्रेमियों ने किया जमकर गरबा रॉयल पार्क में…बिलासपुर में शहर का सबसे बड़ा गरबा महोत्सव में 30 sep और 01 oct को भी बॉलीबुड सेलेब्रेटी के साथ…बिलासपुर,सितंबर, 30/2022 नवरात्र गरबा के पहले दिन बिलासपुर पहुची सुनयना फौजदार के साथ लोगो के जमकर गरबा किया, बारिश की वजह से परेशानियों का कुछ सामना करना पड़ा लेकिन गरबा के जोश के सामने सब फीके रहे। तीन दिन चलने वाले गरबा के इस आयोजन में पहले दिन अचानक दोपहर से ही मौसम ने करवट बदली और शाम तक जमकर बादल बरसे। शाम तक लगा कि मौसम नही खुलेगी मगर 7 बजे के बाद अचानक से मौसम खुला और कार्यक्रम अपने तय समय से देरी से शुरू हुई। ऐसे लगा जैसे गरबा प्रेमी पानी रुकने का ही इंतज़ार कर रहे थे। इधर व्यवस्था दुरुस्त की जा रही थी वही दूसरी तरफ सब अपनी जगह पर तैयारी गरबा की शुरू कर दिए थे । देखते ही देखते गरबे का मैदान छोटा पड़ने लगा।सुनयना ने जमकर किया डांस… सुनयना ने भारी भरकम भीड़ देखकर खुद को नही रोक पाए और जमकर डांस किया। उन्होंने साथ ही कहा कि उनको बिलासपुर से भरपूर प्यार मिला और वह दुबारा आना चाएँगी। इसके साथ ही उन्होंने सबके साथ सेल्फी भी ली।विधायक पहुचे नवरात्र गरबा में… नगर विधायक शैलेश पांडेय नवरात्र गरबा के पहले दिन शिरकत किये, उन्होंने आयोजन एवं आयोजको की तारीफ की। इसके साथ ही उन्होंने गरबे का भी आनंद लिए।30 को आएंगी एलीना… दूसरे दिन गरबा कार्यक्रम में एलीना आयेगी जिनके साथ लोगो को गरबा करने का मौका मिलेगा।
Author Profile
Latest entries
- Uncategorized11/10/2024लोकल तड़का 13 को कुंदन पैलेस में, फंड से संवरेगा भावी पीढ़ी का भविष्य.. बिलासपुर राउंड टेबल 283 का चैरेटी इवेंट.. बच्चों के लिए खेल-कूद समेत होंगे कई आयोजन..
- Uncategorized10/10/2024महमंद में अवैध प्लाटिंग पर चला बुलडोजर… कलेक्टर के आदेश पर एसडीएम की करवाई…
- राजनीति09/10/2024अमित जोगी ने शराब कारोबारियों के खिलाफ खोला मोर्चा… प्रदेश की राजनीति में भूचाल… करेंगे आमरण अनशन…
- धर्म-कला -संस्कृति08/10/2024माँ दुर्गा की छठवी शक्ति माँ कात्यायनी की माता चौरा में हुई विशेष पूजा अर्चना…