• Tue. Jul 1st, 2025

News look.in

नज़र हर खबर पर

शहर के युवा समाजसेवी अभिनव तिवारी ने बड़े बुजुर्गों का आशीर्वाद ले सादगीपूर्ण तरीके से मनाया जन्मदिन… शामिल हुए नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत…

बिलासपुर, जनवरी, 13/2025

शहर के युवा समाजसेवी अभिनव तिवारी ने बड़े बुजुर्गों का आशीर्वाद ले सादगीपूर्ण तरीके से मनाया जन्मदिन… शामिल हुए नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत…

लोगों का अपनापन देख भावुक हुए अभिनव कहा आपका प्यार ही मेरी पूंजी हैं…

युवा समाजसेवी और बिल्डर अभिनव तिवारी ने अपने जन्मदिन के मौके पर भगवान और बड़े बुजुर्गों का आशीर्वाद लेकर सादगी पूर्ण तरीके से मनाया। उनके जन्मदिन के मौके कर उनके परिवार और रिश्तेदार और कुछ खास मित्र शामिल हुए इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रदेश के नेताप्रतिपक्ष और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता चरणदास महंत भी अभिनव तिवारी को आशीर्वाद देने पहुंचे। उन्होंने अभिनव को शुभकामनाएं दी और कहा कि अभिनव के द्वारा समाज के लिए किए जा रहे कार्यों की सराहलिए है। उन्होंने कहा, “अभिनव तिवारी जैसे युवा समाज में बदलाव लाने की दिशा में प्रेरणा स्रोत हैं, उनका हर सामाजिक कार्य में आगे आना और जरूरतमंदों की मदद करना बेहद प्रशंसनीय है। जन्मदिन के कार्यक्रम में शहर के अनेक सामाजिक और राजनीतिक व्यक्तित्व शामिल हुए।

पर्यावरण संरक्षण और शिक्षा में महत्वपूर्ण योगदान…

अभिनव तिवारी का मानना है कि भगवान और परिवार के बड़े बुजुर्गों के आशीर्वाद से वह उस काबिल हैं और यदि उनकी छोटी सी मदद किसी को आगे बढा और सही दिशा दे सकती हैं तो यह उनका सौभाग्य है। आपको बता दे की अभिनव ने समाजसेवा में अपनी अलग पहचान बनाई है, चाहे पर्यावरण संरक्षण हो, जरूरतमंदों की मदद हो या शिक्षा के क्षेत्र में योगदान, तिवारी हमेशा सक्रिय भूमिका निभाते नजर आते हैं।

इस दौरान कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित पूर्व विधायक रश्मि सिंह,वरिष्ठ कांग्रेस नेता आशीष सिंह,महेश दुबे,अधिवक्ता लक्की यादव सहित शहर के गणमान्य नागरिकों लोगों ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की और सामाजिक कार्यों के लिए उनका हौसला बढ़ाया।
कार्यक्रम के अंत में तिवारी ने सभी का आभार व्यक्त किया और समाज सेवा में निरंतर कार्य करते रहने का संकल्प लिया।

Author Profile

Lokesh war waghmare - Founder/ Editor
पर्यटन को बढ़ावा देने “देखो अपना देश” और “एक भारत श्रेष्ठ भारत” योजना… धार्मिक स्थलों की यात्रा सुरक्षित ट्रेन यात्रा के जरिए, भारत गौरव पर्यटक ट्रेनों का संचालन…
आपातकाल के 50 वर्ष पूर्ण… कांग्रेस ने संवैधानिक व्यवस्था के बदले देश को दिया आपातकाल… इमरजेंसी लगाने वाली कांग्रेस आज दे रही लोकतंत्र की दुहाई : धरमलाल कौशिक…
बोदरी नगर पालिका : चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी की सीएमओ के पद पर नियुक्ति को लेकर उठे सवाल… बिना प्रशासनिक अनुभव के सौंप दिए जिम्मेदार पद…? पूर्णकालिक सीएमओ के नियुक्ति की मांग…