बिलासपुर, मई, 22/2025
खेल मैदान में निगम ने लगाई गुमटियां… विरोध में उतरे खेल प्रेमी और खिलाड़ी… विधायक को सौंपा ज्ञापन…
नगर निगम ने मुंगेली नाका ग्रीन गार्डन खेल मैदान में गुमठी ठेला (चौपाटी) लगाने अनुमति दी है और 2 दिनों से यहां पर फल, सब्जी और अन्य खाद्य सामग्री के ठेले लगाए जा रहे है जिससे यहां पर खेलने वाले खिलाड़ियों के लिए कोई जगह नहीं बची है। अब ऐसे में ये खिलाड़ी कहा खेलेंगे। इसलिए इस खेल मैदान में ठेले, गुमटी (चौपाटी) ना लगाई जाए इसके लिए आज सब खेल प्रेमी और शहर के खिलाड़ियों ने बड़ी संख्या में शहर विधायक अमर अग्रवाल से मिलकर उन्हें ज्ञापन सौंपा है।
आपको बता दे कि मुंगेली नाका में एक ही खेल मैदान है जिसमें कुदुदण्ड, मंगला, उस्लापुर, नेहरू नगर 27 खोली व आसपास के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में खिलाड़ी इस मैदान में क्रिकेट खेलने व अनेक प्रकार के खेल खेलने के साथ रनिंग और वॉकिंग के लिए आते है और इस मैदान में खेल प्रतियोगिता विगत कई वर्षों से कि जाती है व समय समय पर सांस्कृतिक कार्यकम का भी आयोजन किया जाता है इसके अलावा वहां दुर्गा माता की स्थापना व रावण दहन का भी कार्यकम किया जाता है ऐसे में इस ग्राउंड में ठेले गुमटी लगा कर नगर निगम के द्वारा खेल मैदान को खतम करने का और इस जगह का व्यवसायिकरण करने का प्रयास किया जा रहा है। इस मैदान को खेल मैदान ही रहने दिया जाये ताकि इसमें खिलाड़ी और खेल प्रेमी खेल सके। ज्ञापन सौंपने वालों में बद्री यादव, गिरीश दुबे, फिरोज, अभिषेक यादव, देव माली, दीपक तिवारी, रमन गुप्ता, सत्यकांत ध्रुव, सतीश सिंह, संजू यादव, सुल्तान, जहीर, रोहित सिंह, शिवम् उपस्थित रहे।
Author Profile
Latest entries
राजनीति18/07/2025कांग्रेस का हल्लाबोल… बिजली विभाग का घेराव… जमकर की नारेबाजी… बिजली दरों में वृद्धि और अघोषित कटौती के खिलाफ कांग्रेस का लालटेन लेकर प्रदर्शन…
Uncategorized18/07/2025छत्तीसगढ़ : पूर्व सीएम भूपेश के बेटे चैतन्य ईडी की हिरासत में विशेष कोर्ट में पेश… नेता प्रतिपक्ष महंत सहित कांग्रेस के कई विधायक पहुंचे कोर्ट…
बिलासपुर16/07/2025“राष्ट्रचिन्तन (विश्वगुरू भारत 2047-हमारा दायित्व)” कार्यक्रम… पुष्पेंद्र कुलश्रेष्ठ होंगे मुख्य वक्ता… छत्तीसगढ़ सराफा एसोसिएशन का भव्य आयोजन…
Uncategorized16/07/2025छत्तीसगढ़ : लगातार बढ़ते बिजली की दरों से उपभोक्ता हलाकान… कांग्रेस ने कहा अघोषित बिजली कटौती से त्रस्त जनता की जेब में डाला जा रहा डाका…