राष्ट्रिय व्यापार मेले में शहरवासियों ने उठाया लुफ्त… अंतिम दिन तक मेले में उमड़ी रही भीड़… अगले साल होगा बड़े पैमाने पर आयोजन
बिलासपुर, जनवरी, 18/2023
बिलासपुर में कोरोना काल के समय से बंद राष्ट्रिय व्यापार मेला का आयोजन इस वर्ष एसडी फाउंडेशन के द्वारा किया गया व्यापार विहार के त्रिवेणी भवन में आयोजित मेले में तरह तरह के स्टॉल लगाये गए थे इसके अलावा खाने के शौकीनों के लिए भी लजीज व्यंजनों का भी स्टॉल लगा रहा। बच्चो के सांस्कृतिक कार्यक्रम ने भी लोगो का मन मोह लिया। व्यापार मेले की पहचान राष्ट्रिय स्तर पर है आयोजको द्वारा इसे और भव्य बनाने और अंतर्राष्ट्रीय पहचान देने की अगले साल बड़े पैमाने पर अभी से तैयारी शुरू की जा रही है। 5 दिनों के इस आयोजन में शहर भर के लोगो ने मेले का लुफ्त उठाया, मेले में अंतिम दिन यानि मंगलवार तक भारी भीड़ लगी रही। शहरवासी मेले का आनंद लेते हुए स्टॉलों में खूब खरीददारी भी की बंच्चो के मनोरंजन के लिए नए नए तरह के झूले भी लगे रहे।
आपको बतादे राष्ट्रिय व्यापार मेले के अंतिम दिन भी जबरदस्त भीड़ उमड़ी। मेले में लगे 300 स्टॉल में लोगो ने खरीददारी के साथ ही जानकारी भी ली। सांस्कृतिक कार्यक्रमो का आयोजन भी किया गया साथ ही शहर के विभूतियों को छत्तीसगढ़ गौरव सम्मान दिया गया।
अगले साल होगा भव्य आयोजन… सीपी वर्मा…
राष्ट्रीय व्यापार मेले का आयोजन 4 साल बाद किया गया था इस बार मेले का आयोजन एसडी फाउंडेशन की तरफ से किया गया था। फाउंडेशन के डायरेक्टर राष्ट्रिय व्यापार मेले के संयोजक चंद्रप्रकाश वर्मा ने कहा है कि अब राष्ट्रिय व्यापार मेला का इस बार सफल आयोजन रहा मेले में लोगो ने भरपूर आनंद लिया और जमकर खरीददारी भी की और बच्चो के कार्यक्रम ने भी लोगो का मन मोह लिया। अब राष्ट्रिय व्यापार मेले को राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान देने के लिए बड़े पैमाने पर अगले साल आयोजन किया जायेगा। अभी से ही देश एवं प्रदेश के लघु और छोटे बड़े सभी तरह के व्यापारियों से बात की जा रही हैं। मेले के आखरी दिन से ही बड़ी संख्या में व्यापारियों ने अगले वर्ष के लिए राष्ट्रिय व्यापार मेले के लिए बुकिंग करा ली है।
छत्तीसगढ़ गौरव सम्मान से किया गया सम्मानित…
राष्ट्रिय व्यापार मेले के आखरी दिन आयोजन समिति के द्वारा शहर के विभूतियों को छत्तीसगढ़ गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया। विभीन्न क्षेत्रो में कार्य करने वाले समाज सेवक, इंडस्ट्रियलिस्ट, बैंकिंग क्षेत्र, व्यापारी, सहित शहर के गणमान्य लोगो रहे।
मेले के आयोजक मंडल के महेश्वर केशरी, कमल छाबड़ा, ब्रह्मदेव ठाकुर, ए. मुखर्जी, गणेश अग्रवाल, , किरणपाल चांवल, राजेश मिश्रा, को बिलासपुर रत्न से समानित किया गया।
सृष्टि वर्मा, निशा सोनी, प्रीति विश्वकर्मा, विद्या साहू को नारी सक्ति और व्यापरी संघ के विनोद मेघानी, किशोर पंजवानी, संजय मित्तल, चंद्रप्रकाश छाबड़ा, को अतिथियों ने सम्मानित किया।
उत्कृष्ट सदस्य के पुरूस्कार के लिए आयोजन समिति के अनिल तिवारी, किशोर दुबे, जय शंकर, लक्षमण चांदनी, मिथुन जय, अजय तिवारी, अमितेश सोनवानी, विकु भाटिया, प्रतिभा चौहान, अभिजीत रॉय, रवि साहू, तरुण पटेल को सम्मानित किया गया।
Author Profile

Latest entries
बिलासपुर09/03/2025अयोध्या जाने सबसे पहले हनुमान जी की सीट बुक…पंजीयन कराने श्रद्धालुओं की भीड़,कुछ ही घंटो में सभी सीटें फुल…
चिकित्सा07/03/2025लिवर कार्निवल के माध्यम से लोगों को बीमारी के पूर्व जागरूक करने की कोशिश… जांच शिविर के साथ जागरूकता दौड़ का होगा आयोजन, डॉक्टर खेलेंगे क्रिकेट…
बिलासपुर07/03/2025मैं जिंदा हूं मुझे मरा बता कोई और कर रहा नौकरी… एसईसीएल ने अपात्रों को दी भू अर्जन के बदले नौकरी, वास्तविक हितग्राही दर-दर भटक रहे…
Uncategorized07/03/2025अरपा भैंसाझार परियोजना भ्रष्टाचार : राज्य शासन ने राजस्व निरीक्षक साहू को किया बर्खास्त…
