• Sun. Apr 27th, 2025

News look.in

नज़र हर खबर पर

शराब के नशे में कार से पुलिस बैरिकेट को ठोकर मार भागने वाले युवक- युवती गिरफ्तार…

शराब के नशे में कार से पुलिस बैरिकेट को ठोक कर भागने वाले युवक- युवती गिरफ्तार…

शराब पीकर तेज गति से वाहन चलाते हुए पुलिस बैरिकेड को ठोकर मारकर भागने वाले आरोपी गिरफ्तार… आरोपी के विरुद्ध अपराध दर्ज कर कार को किया गया जप्त… शराब पीकर वाहन चलाने के खिलाफ धारा पृथक से 185 मोटर व्हीकल एक्ट की कार्यवाही की गई…

नाम आरोपी शुभम अग्रवाल पिता अनिल अग्रवाल उम्र 27 साल पता भाटिया रेसिडेंसी मुंगेली रोड थाना सिविल लाइन जिला बिलासपुर छत्तीसगढ़…

बिलासपुर, नवंबर, 03/2022

बुधवार की रात एसएसपी पारुल माथुर के निर्देशन पर शहर के विभिन्न चौक चौराहों पर चेकिंग पॉइंट पुलिस द्वारा लगाकर वाहनों की सघन जांच की जा रही थी की कोतवाली थाना क्षेत्र से सूचना मिली कि एक सफेद रंग की कार गांधी चौक चेकिंग पॉइंट से तेज गति से गुरुनानक चौक की ओर भाग रही है वाहन को गुरु नानक चौक में पुलिस द्वारा रुकवाने की कोशिश की गई लेकिन खतरनाक ढंग से वाहन चलाते हुए बैरिकेड को ठोकर मारकर धान मंडी रोड पर भाग रहे थे जिसे पॉइंट पर उपस्थित एडिशनल एसपी राजेंद्र कुमार जयसवाल एवं थाना तोरवा प्रभारी पुलिस टीम द्वारा पीछाकर उस वाहन के सामने पेट्रोलिंग वाहन अड़ाकर वाहन को रोका गया।

कार में शुभम अग्रवाल एवं तरुणा मिश्रा नाम की युवक-युवती मिले जिसमें कार चालक शराब पीकर तेज गति से कार चला रहा था साथ बैठी युवती भी बीयर पीते मिली इसी दौरान एसएसपी को कार चालक की उद्दंडता की जानकारी मिलने पर स्वयं चेकिंग पॉइंट पर पहुंच कर उद्दंडता कर रही युवक युवती को सख्त लहजे में चेतावनी दी गई तथा तोरवा पुलिस को उक्त दोनों के खिलाफ विधिसम्मत सख्त कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किए। निर्देशन के परिपालन में तोरवा पुलिस द्वारा युवक के खिलाफ लोक मार्ग पर खतरनाक ढंग से वाहन हांकने के संदर्भ में अपराध पंजीबद्ध किया गया एवं मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कारवाही कर ब्लेनो वाहन जप्त की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed