बिलासपुर, सितंबर, 24/2024
भाजपा कांग्रेस की जुबानी जंग… बीजेपी नेता मनीष अग्रवाल ने पूर्व विधायक पांडे के बयानों पर ली चुटकी…
प्रदेश की राजनीति में हमेशा से गहमागहमी रही है। 15 साल भाजपा की सरकार रही तब कांग्रेस ने कई आरोप लगाए पिछले 5 साल कांग्रेस की सरकार में भाजपा ने भी कई संगीन आरोप कांग्रेस पर लगाए जिसमे शराब, कोयला, महादेव ऐप, जमीन कब्जा जैसे कई मामले है राजनीति में एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाए जाते है। इससे प्रदेश के राजनैतिक केंद्र बिलासपुर भी अछूता नहीं है। बिलासपुर में भी कांग्रेस भाजपा के बीच जुबानी जंग जारी है, पूर्व एल्डरमैन और भाजपा नेता मनीष अग्रवाल ने पूर्व विधायक शैलेष पांडे पर तीखा हमला बोला है।
उन्होंने बयान जारी कर कहा है की कांग्रेस के पूर्व विधायक शैलेष पांडे सुर्खियों में बने रहने और अपने खोए अस्तित्व को बचाने खोखली बयान बाजी कर वाहवाही बटोरने के प्रयास मैं लगे रहते हैं। अंधेरे से निकलकर उजाले में आए पूर्व विधायक शायद उनको यह नहीं मालूम छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार है ,सुशासन और सेवा भाजपा सरकार का संकल्प है सर्वहारा सर्ववर्ग की सेवा में भाजपा सरकार प्रयत्नशील है पूर्व कांग्रेस की सरकार की तरह ढाई ढाई साल के झुनझुने वाली सरकार नहीं है जो पूर्व विधायक रोना रो रो कर 5 साल निकाल दिए जनता के आंसू पहुंचने की बजाय अपने आंसू बहाते रहे । वह वर्तमान समय में केवल बिलासपुर से 8 किलोमीटर दूर रहकर बयान बाजी कर रहे हैं उनको पहले अपने कार्यकाल को याद कर पूर्व की अराजक कांग्रेस सरकार को ध्यान कर लेना चाहिए जो छत्तीसगढ़ में 5 सालों में पंप लगाकर छत्तीसगढ़ का दोहन कर गए।
उन्होंने आगे कहा की आज छत्तीसगढ़ में विष्णु देव साय की भाजपा सरकार है माता बहनों युवाओं किसान नौजवान साथियों की सरकार है बिलासपुर के स्वास्थ्य विभाग सिम्स के ऊपर पूर्व विधायक की टीका टिप्पणी मंत्रियों के ऊपर टीका टिप्पणी करने के पहले उनको स्वयं अपना आकलन कर लेना चाहिए।
भाजपा सरकार के मंत्री विधायक ,सांसद , जनप्रतिनिधि जनता की सेवा कर रहे हैं और करते रहेंगे जो अनियमिताएं होगी त्वरित एक्शन लापरवाही करने वाले बक्शा नहीं जाएगा, दो दिवस पूर्व कड़ा रुख अपनाते हुए कवर्धा में कलेक्टर पुलिस अधीक्षक त्वरित कार्यवाही बिलासपुर सिम्स चिकित्सालय में लापरवाही अनियमितता बरतने पर डिन एवं अधीक्षक को विभागीय मंत्री के द्वारा तत्काल सस्पेंड करना ,सरकार की प्राथमिकता सेवा और सुशासन को दर्शाता है,
पूर्व एल्डरमैन अग्रवाल ने कांग्रेस के पूर्व विधायक शैलेश पांडे के बयान को खिसीयाई बिल्ली खंबा नोचे के जैसे बताया है और कांग्रेस पार्टी के नेताओं की विफलताओं और नाकामियों से ही परेशान होकर बड़े नेताओं को दिखाने के लिए मौका मिल सके। उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा की शैलेष पांडे की स्थिति सुपा बोले तो बोले छलनी भी क्या जिसमें छत्तीस छेद जैसी हो गई है।
Author Profile
Latest entries
Uncategorized27/10/2025“छठ घाट पर गूंजा आस्था का स्वर: समिति और भक्तों ने मिलकर किया श्रमदान”
Uncategorized27/10/2025खनिजों का अवैध खनन व परिवहन करते 08 वाहन जब्त
राजनीति26/10/2025राज्योत्सव में पीएम मोदी का आगमन तय! भाजपा ने झोंकी ताकत, बिलासपुर में बैठकों का दौर तेज
बिलासपुर26/10/2025“अरपा तट पर गूंजी श्रद्धा की गूंज: छठ माता के भक्तों ने की महाआरती, मांगा सुख-शांति का आशीर्वाद
