• Sat. Jul 5th, 2025

News look.in

नज़र हर खबर पर

जम्मू कश्मीर में धार्मिक यात्रा पर हुए आतंकी हमले के खिलाफ विश्व हिंदू परिसर और बजरंग दल ने राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन आतंकवाद का फूंका पुतला…

जम्मू कश्मीर में धार्मिक यात्रा पर हुए आतंकी हमले के खिलाफ विश्व हिंदू परिसर और बजरंग दल ने राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन आतंकवाद का फूंका पुतला…

बिलासपुर/ पेंड्रा, जून, 13/2024

जम्मू कश्मीर में धार्मिक यात्रा पर निकले हिन्दू श्रद्धालुओं पर माता वैष्णों देवी कटरा से शिव खोडी दर्शन को जाते समय 9 जून को आतंकवादियों ने घात लगाकर शिव खोडी के निकट बस के ऊपर अंधाधुंध गोलीबारी कर बस चालक सहित 10 तीर्थ यात्रियों की हत्या करदी। जिससे विश्व हिंदू परिषद ,बजरंगदल, मातृशक्ति ,दुर्गावाहिनी,जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही के द्वारा कड़ी कार्यवाही एवम् धार्मिक यात्राओं में सुरक्षा बढ़ाने हेतु राष्ट्रपति को क्लेक्टर के द्वारा ज्ञापन  सौंप आतंकवाद का पुतला फूंका पुतला गया।

जिस कड़ी में प्रमुख रूप से स्वामी कृष्णप्रपना चार्य जी महराज, विश्व हिंदू परिषद जिला अध्यक्ष हर्ष छाबरिया , सह मंत्री प्रकाश साहू,जिला संयोजक बजरंगदल सागर पटेल,सह संयोजक विनय पांडे, उपाध्यक्ष सरोज पवार, मातृशक्ति संयोजिका प्रिया त्रिवेदी, सह संयोजिका मीनू पांडे, दुर्गावाहिनी संयोजिका वैशाली पांडे, सह संयोजिका अकांक्षा साहू,अमन गुप्ता, देवांश तिवारी,भूपेंद्र चौधरी, दीपक विश्वकर्मा,प्रकाश, शैलेश,सचिन, संजय,राजा,आयुष, प्रहलाद, रूपेश, सुजीत,पायल, कशिश, शिवानी, करुणा, गोल्डी एवम् बड़ी संख्या में विश्व हिंदू परिषद एवम् बजरंगदल के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Author Profile

Lokesh war waghmare - Founder/ Editor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *