• Sat. Jul 27th, 2024

News look.in

नज़र हर खबर पर

टिकट के साथ पहुंचे अमर अग्रवाल का जोशीला स्वागत… समर्थकों ने फूल-मालाओं, ढोल-ताशे के साथ किया स्वागत…  जनता उन्हें पुनः सेवा का अवसर देती है तो शहर की शांति, सुरक्षा, विकास होगी प्राथमिकता…

टिकट के साथ पहुंचे अमर अग्रवाल का जोशीला स्वागत… समर्थकों ने फूल-मालाओं, ढोल-ताशे के साथ किया स्वागत… जनता उन्हें पुनः सेवा का अवसर देती है तो शहर की शांति, सुरक्षा, विकास होगी प्राथमिकता…

बिलासपुर, अक्टूबर, 11/2023

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में महज चंद दिन ही बचे है, ऐसे में छत्तीसगढ़ भारतीय जनता पार्टी चुनावी रण में विजय श्री का तिलक करने अपने योग्य प्रत्याशियों का नाम घोषित कर चुकी है। पूर्व मंत्री भाजपा के कद्दावर नेता एवं बिलासपुर विधानसभा प्रत्याशी अमर अग्रवाल के आज देर शाम बिलासपुर पहुंचने पर महाराणा प्रताप चौक से उनके राजेन्द्र नगर स्थित निवास कार्यालय तक जगह-जगह जोशीला एवं आतिशी स्वागत किया गया। बिलासपुर विधानसभा क्षेत्र से वरिष्ठ भाजपा नेता व पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल पर पार्टी ने भरोसा जताया है, जिससे कार्यकर्ताओं व समर्थकों में हर्षाेल्लास का माहौल है।

जैसे ही अमर अग्रवाल की गाड़ी महाराणा प्रताप चौक पहुंची वहां बड़ी संख्या में उपस्थित भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने उनका फूल-मालाओं, ढोल-तासे के साथ आतिशी स्वागत किया। इस मौके पर भाजपा कार्यकर्ताओं में जोश एवं उमंग देखते ही बनता था, वे श्री अग्रवाल के समर्थन में पूरे समय नारे लगाते रहे।

स्वागत रैली के बाद उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने बिलासपुर प्रत्याशी बनाये जाने पर भाजपा नेतृत्व का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि शहर की जनता उन्हें पुनः सेवा का अवसर देती है तो मेरी सबसे बड़ी प्राथमिकता शहर की शांति, सुरक्षा, विकास और सौहाद्र पूर्ण वातावरण सुनिश्चित करते हुए प्रगति का मार्ग बहाल करना होगा। महाराणा प्रताप चौक से लेकर उनके निवास कार्यालय तक उनके समर्थकों के अलावा बड़ी संख्या में नगर के गणमान्य नागरिक विभिन्न समाजिक संगठनों के प्रमुख पदाधिकारी एवं युवा वर्ग मौजूद रहा।

इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष रामदेव कुमावत, गुलशन ऋ़षि, अजीत सिंह भोगल, लक्ष्मीनारायण कश्यप, अमित चतुर्वेदी, श्री राजेश भंडारी, प्रवीण दुबे, वैभव गुप्ता, अरूण लास्कर, नवीन उभरानी, पंकज जायसवाल, श्रीमती चंदना गोस्वामी, श्रीमती प्रतिभा मिश्रा, मिनाक्षी यादव, मनीष अग्रवाल, किशोर राय, श्री महेश चन्द्रिकापुरे, जुगलकिशोर अग्रवाल, नारायण गोस्वामी, अमित तिवारी, निखिल केशरवानी, रोशन सिंह, मोनू रजक, साहिल कश्यप, अभिषेक राज, अशोक मिथुन, श्रीमती शोभा कश्यप, दीपशिखा यादव, रीना गोस्वामी, श्री राजेश मिश्रा, बंधु मौर्य, मनीष शुक्ला, अरविंद बोलर, श्रीकांत सहारे, कमल कौशिक, आशीष तिवारी, अमन सिंह, आशीष मिश्रा, संतोषी देवागंन, श्रीमती सोनम साहू, स्वाति गुप्ता, प्रवीण सेन, अशोक विधानी, उदय मजूमदार, निम्मा जीवनानी, वल्लभ राव, शेखर पाल, दीपक सिंह, नितिन छाबड़ा, मोनू बाजपेयी, अमर निर्णेजक, देवाशिश दत्ता, राहुल श्रीमती जयश्री चौकसे, श्रीमती रजनी यादव, श्रीमती लोकेश्वरी राठौर, श्रीमती योगिता सिंह, रमेश ललवानी, विजय ताम्रकार, चंद्रप्रकाश मिश्रा, प्रवीण तिवारी, डी.के. साहू, ऋषभ चतुर्वेदी, केतन सिंह, विवेक ताम्रकार, श्री महर्षि बाजपेयी, अंचल दुबे, सुजीत ताम्रकार, श्रीमती कंचन दूसेजा, श्रीमती शैल कश्यप, श्रीमती गंगा साह,ू विजय सिंह, संदीप दास, प्रकाश यादव श्री हरि गुरूंग, मुकेश राव, आदर्श बेरिया, राहुल महंती, श्रीमती मनीषा नंदी, श्रीमती करूणा यादव, श्रीमती किर्ती झा, समेत अनेक कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *