• Mon. Jul 7th, 2025

News look.in

नज़र हर खबर पर

अटल श्रीवास्तव और अभयनारायण राय के प्रयासों से एलआईसी कार्यालयों को लॉकडाउन के दौरान भी खोलने की सशर्त अनुमति मिली… एलआईसी से जुड़े हजारों हजार लोगों को, इस छूट से मिलेगी राहत…

अटल श्रीवास्तव और अभयनारायण राय के प्रयासों से एलआईसी कार्यालयों को लॉकडाउन के दौरान भी खोलने की सशर्त अनुमति मिली…

एलआईसी से जुड़े हजारों हजार लोगों को, इस छूट से मिलेगी राहत…

बिलासपुर // प्रदेश के मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सेे परामर्श के बाद बिलासपुर कलेक्टर को लॉक डाउन के दौरान भी एलआईसी कार्यालय को खोलने की अनुमति मिल गई है। लॉकडाउन के प्रथम चरण से ही इस संस्थान के शीर्ष अधिकारी इसके लिए मांग करते आ रहे थे।परन्तु बिलासपुर में कोरोना महामारी का कहर और बढ़ते संक्रमण को देखते हुए LIC कार्यालय को खोलने की छूट नहीं मिल रही थी ।
एक लम्बी अवधि तक इस वित्तीय संस्थान के बंद होने से बीमाधारक आम जनता को दावा का भुगतान और संस्था के कार्यरत अधिकारीयों कर्मचारियों को वेतन व एजेंटों को उनके कमीशन का भुगतान रूका हुआ था । लगातार LIC के अधिकारी कलेक्टर बिलासपुर से इसके लिए संपर्क करना चाह रहे थे। लेकिन संपर्क नहीं हो पा रहा था। इसी विषय को लेकर अधिकारियों ने प्रदेश कांग्रेस के सचिव और एलआईसी के एमडीआरटी सदस्य रवि श्रीवास के माध्यम से प्रदेश कांग्रेस कमिटी के उपाध्यक्ष अटल श्रीवास्तव और प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता अभय नारायण राय से इसकी चर्चा की। अटल श्रीवास्तव और अभय नारायण राय के प्रयास से इस मसले पर मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ भूपेश बघेल से बातचीत संभव हुई । और इसके बाद कलेक्टर बिलासपुर डॉ सारांश मित्तर व अनुविभागीय अधिकारी देवेन्द्र पटेल के द्वारा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से परामर्श के बाद LIC को केवल दावा व वेतन भुगतान के लिए सिर्फ चार घंटे तक सीमित संख्या में कार्यालय खोलने की अनुमति (कोविड प्रोटोकॉल के नियमों का पालन करते हुए) मिल गयी है । जिसमें अभिकर्ता और आम लोगों का कार्यालय में प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। यह अनुमति बिलासपुर स्थित डिविज़न ऑफिस मगरपारा व उसके तीनों शाखा कार्यालय, क्रमशः मगरपारा और व्यापार विहार को भी शर्तो के आधार पर खोले जाएंगे ।

उधर इस अनुमति के बाद एल आई सी द्वारा जो गाईड लाइन जारी की गई है वह यह है कि lockdown के नए संशोधित आदेश के अनुसार LIC कार्यालय दिनांक 10 मई से 14 मई तक सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक खुलेगा और इस अवधि में केवल 30% कर्मचारी ही कार्य पर रहेंगे।इस अवधि में कैश काउंटर पूरी तरह से बंद रहेंगे। अतः बीमाधारकों के प्रीमियम ऑनलाइन जमा करवाने का प्रयास करें ।इस अवधि में कार्यालय में आमजनों का और अभिकर्ताओं का प्रवेश पुर्णतः प्रतिबन्धित रहेगा। पालिसीधारकों के SB और Maturity क्लेम के पेपर लॉकडाउन नियमों का पालन करते हुए कलेक्ट करके कार्यालय में जमा करें। जिससे उनके भुगतान की प्रक्रिया की जा सके। Main Gate पर एक बॉक्स रखा जाएगा‌। जिसमें सभी पेपर जमा करंगे। और इस पेपर में पालिसी धारक का नाम मोबाईल नम्बर और अभिकर्ता का स्वयं का मोबाइल नम्बर (ऊपर एक सादे पेपर में ) अवश्य लिखें जिससे कोई कमी रहने पर आवेदकों को सूचित किया जा सकेगा। लोगो के द्वारा जमा किये गए पेपर को 24 घण्टे के बाद ही बॉक्स से निकाला जाएगा एवं उस पर कार्यवाही की जावेगी।

बताते चलें तो अभी तक लॉकडाउन के पहले 11अप्रैल तक एलआईसी को प्राप्त ऑकड़ों में लगभग 45 करोड़ रूपये की राशि का भुगतान बीमाधारकों को करना शेष रह गया था ।जिसमें करीब नौ हज़ार पालिसी धारक थे। लॉकडाउन के समय में अप्रैल और अब तक के ऑकड़े इसमें शामिल नहीं है । कार्यालय बंद होने से बीमा का सर्वाइवल बैनिफिट्स, मैच्योरिटी बैनिफिट्स, मृत्यु दावा और पॉलिसी पर लोन जैसे भुगतान प्रभावित हो रहे थे। देश की सबसे बड़ी वित्तीय संस्थान में भारतीय जीवन बीमा निगम का नाम है। इसलिए जनहित में इस कार्यालय को खोला जाना जरूरी था।

Author Profile

Lokesh war waghmare - Founder/ Editor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *