• Sat. Dec 21st, 2024

News look.in

नज़र हर खबर पर

अधिवक्ता प्रियंका शुक्ला ने अति. पुलिस अधीक्षक ऋचा मिश्रा और ममता शर्मा के खिलाफ थाने में मामला कराया दर्ज …

रायपुर / बिलासपुर / छग की राजधानी रायपुर के कोतवाली थाने में बिलासपुर की अधिवक्ता और सामाजिक सेविका प्रियंका शुक्ला ने दुर्ग में पदस्थ अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक रिचा मिश्रा और रायपुर निवासी ममता शर्मा के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। कोतवाली पुलिस ने एडिशनल एसपी रिचा मिश्रा और ममता शर्मा के खिलाफ धारा 294,323 और 506 तथा 34 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

प्रियंका शुक्ला द्वारा रायपुर के कोतवाली थाने में दी शिकायत में लिखा है कि, वे सखी सेंटर में एक महिला से मिलने गईं थी जो कि, अपने एक मामले में वो मुझसे मदद चाहती हैं, वहाँ पहुँचने पर ममता शर्मा ने बत्तमीजी की और धक्कामुक्की करते हुए मेरा फोन छिनने की कोशिश की गई, वहीं मौक़े पर मौजूद अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक रिचा मिश्रा के साथ मिलकर मारपीट भी की गई।आवेदन मे उल्लेख है कि,अधिवक्ता प्रियंका शुक्ला जिस पीड़िता से मिलने गईं थी, वो लगातार रो रही थी और उसे उक्त दोनों के द्वारा धमकाया जा रहा था।पूरे मामले को लेकर अधिवक्ता व सामाजिक कार्यकर्ता प्रियंका शुक्ला का कहना है कि,
मेरे साथ जो भी वहाँ घटना घटी उससे मैं हतप्रभ हूँ.. मुझे मारते हुए अंदर खींचने और मेरा मोबाइल छिनने की कोशिश हुई क्योंकि जो वहाँ पीड़िता के हो रहा था मै उसकी रिकॉर्डिंग कर रही थी,मैं उस पीड़िता से मिलने गई थी, उस समय ऐसा करना स्तब्ध करता है”
रायपुर की कोतवाली पुलिस ने अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक रिचा मिश्रा और रायपुर निवासी ममता शर्मा के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *