बिलासपुर // पुलिस महानिरीक्षक बिलासपुर रेंज दीपांशु काबरा के द्वारा एक अत्यंत महत्वाकांक्षी और मानवीय संवेदनाओं को ध्यान में रखते हुए जरूरतमंदों को आत्मनिर्भर बनाने कार्यक्रम की शुरुआत की गई है। इसके तहत जरूरतमंद, भिक्षुक महिलाओं को को आत्मनिर्भर बनाने के लिए विभिन्न समाजसेवी संस्थाओं की मदद से अनेक प्रकार से, उनकी योग्यता अनुसार कार्य देकर / रोजगार के अवसर उपलब्ध कराकर भिक्षावृत्ति से निजात दिलाने का लक्ष्य है, ताकि आत्मनिर्भर बनकर अपना जीवन यापन कर सकें।
इसी तारतम्य में पुलिस महानिरीक्षक दीपांशु काबरा की पहल के साथ कदम से कदम मिलाकर साथ चलने और योजना को सफल बनाने की दिशा में मार्मिक चेतना वेलफेयर सोसाइटी बिलासपुर छ.ग.द्वारा वजन तोलने की मशीन वितरित की गई है। मार्मिक चेतना वेलफेयर सोसाइटी बिलासपुर छ.ग. द्वारा आईजी बिलासपुर दीपांशु काबरा के इस मुहिम से जुड़कर मिशन स्वावलंबन के तहत शहर को भिक्षुक मुक्त बनाने जरूरतमंदों एवं भिक्षुक को आत्मनिर्भर बनाने के लिए वजन तोलने वाली मशीन बाटी गई है।
समाज को भिक्षावृत्ति जैसी सामाजिक बुराई त्याग कर स्वावलंबी बनाने की दिशा में यह कार्यक्रम शुरू किया गया। इसके तहत राजीव प्लाजा एवं तितली चौक में बुजुर्ग एवं विकलांग बुजुर्ग जो भीख मांग कर अपना जीवन यापन करते थे उन्हें सर्वे कर एवं उनकी जीवनशैली जान कर उनको वजन तोलने की मशीन, एक जगह बैठकर कार्य करने के लिए दिया गया है इस प्रकार स्वावलंबी बनाए जाने का कार्य किया जा रहा है। वजन मशीन देने केे बाद संस्था के सदस्यों ने सबसे पहले वजन नाप कर बदले में उन्हें पैसे दिये। इस कार्य एवं इस मुहिम को आईजी दीपांशु काबरा के द्वारा प्रशंसा की गई।
शहर में भिक्षुको की बढ़ती संख्या को देखते हुए इन्हें 04 वर्गों में बांटा है :- (1) बच्चे, (2)वयस्क, (3) बुजुर्ग, एवं (4) विकलांग, सबसे पहले विकलांग और बुजुर्ग के क्षेत्र में सर्वे कर उन्हें चिन्हाकित कर भिक्षा के बदले कार्य करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं, जिसमे वजन मशीन, फुल माला की दुकान, चप्पल जुता स्टैण्ड आदि की व्यवस्था करने का निर्णय लिया गया है एवं बच्चों को शिक्षा से जोड़ने का कार्य कर रहे हैं, इस अवसर पर संस्था की अध्यक्षा श्रीमती अंकिता पाण्डे के साथ सहयोगी सदस्य अनुभव शुक्ला, नीरज गेमनानी, प्रकाश झा, शुभम पांडेय, नेहा तिवारी, रुपाली पाण्डेय, भाव्या शुक्ला सहित सभी सदस्य उपस्थित थे।
आईजी ने कहा है कि इस अभिनव पहल जिसके माध्यम से भिक्षावृत्ति और अपराधों पर रोक लगाने की कार्ययोजना में आप सभी समाजसेवी संस्थाओं और अन्य इच्छुक जनों का सहयोग अपेक्षित है। आप सभी इस मुहिम से जुड़ कर इस नेक कार्य के भागीदार बन सकते हैं और इस आत्मीय सुकून का अनुभव कर सकते हैं। किसी बेसहारा को सहारा देकर,उनके चेहरे पर मुस्कान लाकर उनको आत्मनिर्भर बना कर समाज की मुख्यधारा में जोड़ कर एक नवजीवन देना है। आप सभी का इस कार्य योजना में स्वागत है। जब आप इन्हें कही भी देखें, तो रुक कर इनकी मदद के लिए अपना हाथ बढ़ाये औऱ इनको आर्थिक सहयोग करे और इनका मनोबल बढ़ाये। आपका ये छोटा सा सहयोग किसी को अपार खुशियां दे सकता है।
Author Profile
Latest entries
Uncategorized08/07/2025पुस्तक विमोचन और सम्मान समारोह… तुलसी तिवारी की 3 पुस्तकों का विमोचन… कार्यक्रम में शामिल हुए केंद्रीय राज्य मंत्री साहू…
राजनीति08/07/2025शहर में जलभराव से जनता त्रस्त… शहर विधायक म्यूट… बाढ़ से राहत दिलाना अब महापौर और विधायक के बस में नहीं… पूर्व विधायक शैलेष पांडे ने मेयर और एमएलए पर साधा निशाना…
Uncategorized07/07/2025“फॉर सेल इन मध्य प्रदेश” लिखी 5 पेटी शराब जप्त…
बिलासपुर07/07/2025सरकारी 14 एकड़ के तालाब को बेचने का और ग्रीनलैंड पर कमर्शियल कॉम्प्लेक्स बनाने का बिल्डर पर लगा आरोप… रामा वैली कॉलोनी में हुई गड़बड़ी की जांच की मांग….