• Mon. Jan 19th, 2026

News look.in

नज़र हर खबर पर

आईजी डांगी करेंगे रेंज के सभी जिलों के थानों का आकस्मिक निरीक्षण… पुलिसिंग में लापरवाही पर होगी कार्यवाही…

बिलासपुर // पुलिस महानिदेशक छत्तीसगढ़, के निर्देशानुसार पुलिस के कार्यों में कसावट लाने के लिए रेंज के सभी जिलों के भ्रमण के दौरान आईजी डांगी के द्वारा थानों का औचक निरीक्षण भी किया जाएगा। इसकी शुरुआत जुलाई माह से की जाएगी। जुलाई के प्रथम सप्ताह से प्रति माह प्रत्येक जिले के एक-दो थानो का आकस्मिक निरीक्षण किया जाएगा। जिसके दौरान वे आम लोगों के द्वारा की गई शिकायतों पर क्या कारवाही की गई है..? इसकी भी पूछताछ करेंगे, साथ ही स्थानीय लोगों से पुलिस की कार्यप्रणाली का सामान्य फीडबैक लेंगे। स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवम् मीडिया कर्मियों से भी पुलिस के कार्यों को बेहतर करने के लिए चर्चा एवम् सुझाव लेंगे। इसके अलावा थाना परिसर का रखरखाव और, स्टाफ का “टर्न आउट” देखने के साथ ही उनकी व्यक्तिगत समस्याओं को भी, सुना जाएगा। अपने इस औचक निरीक्षण के दौरान आईजी थानों के जप्ती माल का रख रखाव, पुलिस रिकॉर्ड का रख रखाव- वीसीएनबी,गुंडा बदमाश चैकिंग रजिस्टर,फैना रजिस्टर,मुलाहिजा रजिस्टर,मर्ग रजिस्टर,माल खाने का भौतिक सत्यापन विशेषकर कीमती जेवरात ,ग्राम भ्रमण रजिस्टर इत्यादि का अवलोकन और एवम् लंबित अपराधों/चालानों की समीक्षा भी करेंगे।साथ ही लंबे समय से फरार आरोपियों की गिरफ्तारी व स्थायी वारन्टियों को पकडऩे के लिए किए जा रहे प्रयासों की भी समीक्षा करेंगे।

Author Profile

Lokesh war waghmare - Founder/ Editor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed