बिलासपुर // पुलिस महानिदेशक छत्तीसगढ़, के निर्देशानुसार पुलिस के कार्यों में कसावट लाने के लिए रेंज के सभी जिलों के भ्रमण के दौरान आईजी डांगी के द्वारा थानों का औचक निरीक्षण भी किया जाएगा। इसकी शुरुआत जुलाई माह से की जाएगी। जुलाई के प्रथम सप्ताह से प्रति माह प्रत्येक जिले के एक-दो थानो का आकस्मिक निरीक्षण किया जाएगा। जिसके दौरान वे आम लोगों के द्वारा की गई शिकायतों पर क्या कारवाही की गई है..? इसकी भी पूछताछ करेंगे, साथ ही स्थानीय लोगों से पुलिस की कार्यप्रणाली का सामान्य फीडबैक लेंगे। स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवम् मीडिया कर्मियों से भी पुलिस के कार्यों को बेहतर करने के लिए चर्चा एवम् सुझाव लेंगे। इसके अलावा थाना परिसर का रखरखाव और, स्टाफ का “टर्न आउट” देखने के साथ ही उनकी व्यक्तिगत समस्याओं को भी, सुना जाएगा। अपने इस औचक निरीक्षण के दौरान आईजी थानों के जप्ती माल का रख रखाव, पुलिस रिकॉर्ड का रख रखाव- वीसीएनबी,गुंडा बदमाश चैकिंग रजिस्टर,फैना रजिस्टर,मुलाहिजा रजिस्टर,मर्ग रजिस्टर,माल खाने का भौतिक सत्यापन विशेषकर कीमती जेवरात ,ग्राम भ्रमण रजिस्टर इत्यादि का अवलोकन और एवम् लंबित अपराधों/चालानों की समीक्षा भी करेंगे।साथ ही लंबे समय से फरार आरोपियों की गिरफ्तारी व स्थायी वारन्टियों को पकडऩे के लिए किए जा रहे प्रयासों की भी समीक्षा करेंगे।
Author Profile
Latest entries
बिलासपुर17/10/2025केंद्रीय मंत्री तोखन साहू के जन्मदिन पर मिला रिकार्ड तोड़ बधाई संदेश और बधाई देने के लिए लोगों का लगा रहा ताता..
प्रशासन16/10/2025दो दिनों में 8 वाहन जब्त: बिलासपुर में खनिज विभाग की बड़ी कार्रवाई, अवैध रेत परिवहन पर कसा शिकंजा
बिलासपुर15/10/2025“सीपत फिर सुलगा! NTPC पर मुआवजा रोकने और मजदूरों के शोषण के आरोप, यूनियन ने दी आंदोलन की चेतावनी”
Uncategorized15/10/2025युवाओं को एक भारत और आत्मनिर्भर भारत के लिए प्रेरित करने सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर सरदार@150 यूनिटी मार्च…