• Wed. Dec 4th, 2024

News look.in

नज़र हर खबर पर

आरटीआई एक्टिविस्ट राठौर से परेशान ट्रांसपोर्टरों ने मीडिया के सामने लगाए ब्लैकमेलिंग सहित कई गंभीर आरोप…

आरटीआई एक्टिविस्ट राठौर से परेशान ट्रांसपोर्टरों ने मीडिया के सामने लगाए ब्लैकमेलिंग सहित कई गंभीर आरोप…

बिलासपुर, फरवरी, 03/2022

कोरबा के एक आरटीआई एक्टिविस्ट और ट्रांसपोर्टर के बीच उपजे विवाद की आग राजधानी से लेकर न्यायधानी तक पहुच गई है। दोनो पक्षों को बीच आरोप- प्रत्यारोप का दौर जमकर चल रहा है। जहा एक तरफ आरटीआई एक्टिविस्ट अपना दुखड़ा सुनाने राजधानी की सड़कों को नाप रहे तो वही ट्रांसपोर्टर और उनके साथी अपनी व्यथा लेकर न्यायधानी तक आ पहुंचे है।

खुद को ट्रांसपोर्टर बताने वाले कोरबा निवासी अंशु पलेरिया एंड टीम ने प्रेस क्लब में पत्रकारों से चर्चा करते हुए आरोप लगाया है कि आरटीआई एक्टिविस्ट मनीष राठौर अपने स्वहित के आरटीआई का काम करता है। जो अब प्रशासन-पुलिस की कार्यप्रणाली पर उंगली उठा रहा है। अपने लाभ के लिए मनीष राठौर इस हद तक गिर चुका है कि वह अब प्रशासन के साथ सांठगांठ बताकर और पुलिस और जिला प्रशासन के द्वारा की जाने वाली कार्यवाही को भी सांठगांठ बताने लगा है। मनीष राठौर जो कि खुद तरह-तरह के अवैधानिक काम में संलिप्त है। लेकिन अपने आप को आरटीआई कार्यकर्ता बताकर और जो इसके खिलाफ कुछ भी बोलता है या लिखता पढ़ता है, उसके खिलाफआरटीआई लगाकर परेशान करने का काम करते आ रहा है। जो रकम न दे या इसके मन मुताबिक काम करता है उसका दोहन करने लगता है लेकिन जब इसकी मनमानी बात न सुनी जाए तो दूसरी तरह से झूठी शिकायतें करके परेशान भी करने लगता है। मनीष राठौर खुद को ईमानदार बता कर अपने निजी स्वार्थों के कारण अब प्रदेश सरकार को भी गुमराह करने पर तुला हुआ है। जिला व पुलिस प्रशासन पर उठाई उंगली. पत्रकारों को पलेरिया ने बताया कि मनीष राठौर के कारण जिले के माहौल को न सिर्फ खराब हो रहा है है। आरटीआई एक्टिविस्ट पर आरोप लगाया कि वह धौस दिखा के उसने जिला व पुलिस प्रशासन को दबा रखा है। उसके इस इस रवैये से सभी परेशान हैं। मनीष राठौर खुद रेत, सिनोस्फीयर, मुरुम, गिट्टी, पत्थर का अवैध रूप से खनन करके परिवहन और उपयोग के काम करते आ रहा है।

अंशु पलेरिया और आरटीआई एक्टिविस्ट राठौर का विवाद इतना गहरा गया है कि अब एक पक्ष दूसरे पर करवाई को लेकर मीडिया को भी आड़े हाथों ले रहा है। अंशु पलेरिया की माने तो आरटीआई के मत्थे कोरबा के शांत वातावरण को खराब करने का काम मनीष राठौर द्वारा किया जा रहा है। शहर की जनता और इससे सताए लोग उसकी मंशा को समझ चुके हैं यही कारण है कि इसने कोरबा जिले में पत्रवार्ता लेने की बजाए रायपुर में जाकर प्रेस कॉन्फ्रेंस किया है ताकि वहां पर दबाव बना सके। ऐसा लगता है मनीष राठौर को कोरबा की मीडिया पर भी भरोसा नहीं रह गया और वह तो मीडिया से भी सांठगांठ का आरोप लगाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed