• Sun. Dec 22nd, 2024

News look.in

नज़र हर खबर पर

ईद-उल-अजहा पर विधायक शैलेष पांडे ने ईदगाह पहुंचकर दी मुबारकबाद…

ईद-उल-अजहा पर विधायक शैलेष पांडे ने ईदगाह पहुंचकर दी मुबारकबाद…

बिलासपुर, जुलाई, 10/2022

ईद-उल-अजहा (बकरीद) के मौके पर बिलासपुर विधायक शैलेष पांडे ने सुबह ईदगाह पहुँच कर मुस्लिम समाज के सभी लोगो से मिलकर उन्हें बकरीद की मुबारकबाद दी। इस मौके पर बड़े बुजुर्गो, युवाओं और बच्चों से भी मुलाक़ात की।

इस पाक मौके पर शैलेष पांडे ने कहा कि ईद-उल-अजहा का त्यौहार हमें भाईचारे के साथ रहने, एक-दूसरे के जज्बात की कद्र करने, आपस में हमदर्दी रखने और सच्चाई की राह पर चलते हुए अपने देश के लिए हर कुर्बानी देने की सीख देता है। साथ ही यह त्यौहार नेक नीयत के साथ समाज के गरीब एवं जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए सदैव तत्पर रहने की प्रेरणा देता है। कुर्बानी का यह दिन त्याग और बलिदान की भावना को मजबूत करता है।

ईद-उल-अजहा के इस मुबारक मौके पर प्रदेशवासियों से प्रदेश एवं देश में अमन-चैन एवं खुशहाली की दुआ करने के साथ ही सामाजिक सद्भाव की महान परम्परा को और मजबूत बनाने का संकल्प लेने का भी आह्वान किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *