ईद-उल-अजहा पर विधायक शैलेष पांडे ने ईदगाह पहुंचकर दी मुबारकबाद…
बिलासपुर, जुलाई, 10/2022
ईद-उल-अजहा (बकरीद) के मौके पर बिलासपुर विधायक शैलेष पांडे ने सुबह ईदगाह पहुँच कर मुस्लिम समाज के सभी लोगो से मिलकर उन्हें बकरीद की मुबारकबाद दी। इस मौके पर बड़े बुजुर्गो, युवाओं और बच्चों से भी मुलाक़ात की।
इस पाक मौके पर शैलेष पांडे ने कहा कि ईद-उल-अजहा का त्यौहार हमें भाईचारे के साथ रहने, एक-दूसरे के जज्बात की कद्र करने, आपस में हमदर्दी रखने और सच्चाई की राह पर चलते हुए अपने देश के लिए हर कुर्बानी देने की सीख देता है। साथ ही यह त्यौहार नेक नीयत के साथ समाज के गरीब एवं जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए सदैव तत्पर रहने की प्रेरणा देता है। कुर्बानी का यह दिन त्याग और बलिदान की भावना को मजबूत करता है।
ईद-उल-अजहा के इस मुबारक मौके पर प्रदेशवासियों से प्रदेश एवं देश में अमन-चैन एवं खुशहाली की दुआ करने के साथ ही सामाजिक सद्भाव की महान परम्परा को और मजबूत बनाने का संकल्प लेने का भी आह्वान किया है।
Author Profile
Latest entries
- बिलासपुर22/12/2024विधायक सुशांत बनें जेडआरयूसीसी के सदस्य… रेल सेवा संबंधित विषयों पर देंगे सुझाव…
- राजनीति22/12/2024शैलेन्द्र यादव बने भाजपा दक्षिण मंडल अध्यक्ष…
- Uncategorized21/12/2024बिजली विभाग की मनमानी… 23 दिसंबर को नागरिक सुरक्षा मंच करेगा सीई कार्यालय का घेराव…
- प्रशासन19/12/2024बिलासपुर के 70 वार्डो का हुआ आरक्षण… देखिए सूची…