• Tue. Jul 8th, 2025

News look.in

नज़र हर खबर पर

कोनी में प्रथम राज्य स्तरीय कैंसर चिकित्सा हॉस्पिटल राज्यांश जारी नहीं होने से अधर में लटका- पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल…. वोट के फेर में 24 घण्टे में नया जिला बनाने वाली सरकार कैसर अस्पताल के लिए 45 करोड़ राज्य का हिस्सा पटाये ?…

कोनी में प्रथम राज्य स्तरीय कैंसर चिकित्सा हॉस्पिटल राज्यांश जारी नहीं होने से अधर में लटका- पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल…. वोट के फेर में 24 घण्टे में नया जिला बनाने वाली सरकार कैसर अस्पताल के लिए 45 करोड़ राज्य का हिस्सा पटाये ?

बिलासपुर, अप्रैल, 04/2022

पूर्व स्वास्थ्य एवं वाणिज्य कर मंत्री अमर अग्रवाल ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में छत्तीसगढ़ की सरकार को दोहरा चरित्र वाली बताते हुए कहा कि कर्ज के बोझ से दबी छत्तीसगढ़ की सरकार लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर रही हैं। रोज दिन करोड़ों रुपए के विकास के दावे किए जा रहे हैं किंतु बिलासपुर में राज्य के प्रथम कैंसर चिकित्सा अनुसंधान केंद्र की स्थापना के लिए राज्याश की राशि नहीं पटाये जाने से कैंसर जैसे असाध्य रोगों की उन्नत चिकित्सा सुविधा से राज्य की जनता को जानबूझकर वंचित किया जा रहा है। बिलासपुर के कोनी में भाजपा के कार्यकाल में केंद्र सरकार के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के द्वारा राज्य स्तरीय कैंसर चिकित्सा अनुसंधान केंद्र की सौगात दी गई, कोनी में केंद्र सरकार द्वारा राज्य 300 बिस्तरों वाले दूसरे मल्टीस्पेशलिटी सुपर अस्पताल की सुविधा हेतु चयनित हमने 10 एकड़ राज्य कैंसर संस्थान हेतु सुनिश्चित कराया।115 करोड़ की लागत से स्टेट लेवल के कैंसर चिकित्सा संस्थान के लिए तय अनुबंध के अनुसार 60: 40 के अनुपात में राज्य के नागरिकों की सुविधा के लिए केंद्र सरकार के द्वारा ₹51 करोड़ की राशि चिकित्सा संस्थान की स्थापना के लिए फौरी तौर पर जारी भी कर दी गई किंतु तीन साल हो गए तय अनुबंध के बाद भी राज्य सरकार द्वारा 40% राज्याश नहीं दिए जाने के कारण कैंसर जैसे असाध्य रोगों की चिकित्सा सुविधा फाइलो में दम तोड़ रही है। श्री अमर अग्रवाल ने कहा कोरोना काल में सरकार ने शराब पर 10% सेस लगाया, शिक्षा और स्वास्थ्य के नाम पर लगाए गए उपकर से करोड़ों रुपए एकत्र किए गए लेकिन जब स्वास्थ्य अधोसंरचना के विस्तार के लिए राज्य की तरफ से निधि लगाने की बात आती है तो सरकार गूंगी और बहरी हो जाती है। कोनी बिलासपुर में कैंसर चिकित्सा अनुसंधान केंद्र की स्थापना में हो रहे विलंब के लिए पूरी तरह से राज्य की सरकार जिम्मेदार है।केंद्र सरकार द्वारा राशि का सदुपयोग ना होने पर बार-बार मिले अल्टीमेटम के बावजूद भी राज्य सरकार के कानों में जूं नहीं रेंग रही है।उन्होने कहा कि तय समय से काफी विलम्ब के बाद भी बिलासपुर में प्रस्तावित राज्य कैंसर संस्थान योजना आरम्भ नही हो सकी है। उन्होंने कहा इन मीडिया में आ रही रिपोर्ट के अनुसार निर्धारित अंतिम समय अवधि में राज्याश बजट जारी नहीं होने पर केंद्र द्वारा जारी राशि अन्य राज्य को स्थानांतरित कर दी जाएगी।ऐसे में चुनावी वोट की फेर में 24 घंटे में खैरागढ़ जिले की स्थापना की घोषणा करने वाले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवम स्वास्थमंत्री टी एस सिंहदेव को चाहिए कि राज्य के प्रथम कैंसर चिकित्सा संस्थान के लिए राज्य अंश की राशि ₹45 करोड़ 24 घण्टे में जारी करे, ताकि कैंसर जैसे असाध्य रोगों की चिकित्सा के लिए केंद्र के द्वारा मिली सौगात राज्य के लोगों को वास्तविक रूप में प्राप्त हो सके।

Author Profile

Lokesh war waghmare - Founder/ Editor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *