ग्रीन बिल्डिंग आर्किटेक्चर पर फोकस करेंगे , शहर के आर्किटेक्ट्स:
वर्ल्ड आर्किटेक्चर डे के अवसर पर 7 अक्टूबर को इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ आर्किटेक्ट की बिलासपुर शाखा द्वारा , संगोष्ठी व साईकल रैली का आयोजन किया गया था । इसमें बिलासपुर में कार्यरत लगभग समस्त आर्किटेक्टस ने भाग लिया। संगोष्ठी के उपरांत ,राजा रघुराज सिंह स्टेडियम से साईकल रैली प्राम्भ होकर ,गांधी चौक में माल्यार्पण उपरांत गोलबाजार, सिम्स चौक, होते हुए रघुराज सिंह स्टेडियम में समाप्त हुई।
इस रैली का मुख्य उद्देश्य ,ग्रीन बिल्डिंग आर्किटेक्चर, जीरो कार्बन उत्सर्जन, रेनवाटर रिचार्जिंग, पौधरोपण व सिंगल यूज़ प्लास्टिक त्याग पर जागृति व संदेश देना था। साथ ही सभी आर्किटेक्टस ने संकल्प लिया कि सप्ताह में एक दिन हर शुक्रवार ,अपने कार्य क्षेत्र में साईकल से आना जाना करेंगे।
कार्यक्रम में मुख अतिथि महापौर किशोर राय अपने उद्बोधन में सभी आर्किटेक्ट्स डे की बधाई देते हुए कहा, शासन प्रशासन के साथ ही विभिन्न, संगठनों, नागरिकों का अपने अपने स्तर पर पर्यावरण के प्रति जागृति व अनुकूल आचरण करते हुए सक्रिय होनाअच्छे भविष्य का संकेत है।
उन्होंने झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया।
रैली के समापन पर अर्चिटेक्ट्स सदस्यों द्वारा वृक्षारोपण किया गया।
इस अवसर पर आर्किटेक्ट
निर्मल अग्रवाल, एस एस घाटे, प्रताप स्वर्णकार, देबाशीष घटक,श्याम शुक्ला, नीना असीम,अनिल मुण्डले, अंचित भंडारी, अभिषेक सोनी,सुमित अग्रवाल,अंजली अग्रवाल,मोहनीश आनंद साहू,विवेक यादव,जय जेठमलानी,ऋषि विश्वकर्मा,गरिमा गुप्ता,विपुल ,मयंक लकड़े,मेधा अग्रवाल, आकांक्षा वर्मा,अखिलेन्द्र जैन,क्षितिज उपस्थित थे।
Author Profile
Latest entries
Uncategorized30/06/2025कृषि विभाग की टीम ने आधा दर्जन दुकानों में दी दबिश… गड़बड़ी और लापरवाही पाए जाने पर थमाया नोटिस…
अपराध30/06/2025गैरेज मालिक पर कर्मचारी ने किया जानलेवा हमला… पुलिस मामला दर्ज कर युवक की कर रही तलाश…
प्रशासन29/06/2025अवैध रूप से भण्डारित लगभग 300 ट्रिप ट्रेक्टर ट्राली रेत जब्त…
अपराध27/06/2025पूर्व विधायक को फिरौती के लिए धमकी देने वाला बच्चू झा प्रयागराज से गिरफ्तार…