बिलासपुर के ग्रीन पार्क में हुई डकैती की घटना, पुलिस की नाकामी का परिणाम:मनोज तिवारी…
जनता की मांग के बावजूद सिविल लाइन निरीक्षक ने कभी भी उस क्षेत्र में गश्त की परवाह नहीं की…
महापौर का वार्ड होने के साथ तीन जजों का निवास है इसी क्षेत्र में….
बिलासपुर // राजेन्द्र नगर वार्ड नम्बर 24 के ग्रीन पार्क इलाके में जो घटना कल हुई है वो पुलिस की नाकामी की परिचायक है क्योंकि इस जगह पर 3 उच्च न्यायालय के जज निवास करते है और बावजूद इसके पुलिस की गश्त कभी भी इस इलाके में नही होती। इसके पहले भी ऐसी लूट की घटनाएं हो चुकी है परंतु पुलिस की पीसीआर वैन इस इलाके में नही घूमती। दो दिन पूर्व भी रात को चार युवको के द्वारा आगे नगर में घर के बाहर खड़ी कार से टायर का चोरी करना जैसी घटनाएं आम बात हो गई हैं। अज्ञेय नगर, प्रियदर्शिनी नगर में पुलिस का गश्त न करना… समझ से परे है..सिविल लाइन थाने में कई बार कालोनीवासियों ने पुलिस की गश्त की मांग सिविल लाइन निरीक्षक से की परन्तु उदासीन पुलिस के कान पर जू तक नही रेंगती । जानकारी हो यह वार्ड शहर के प्रथम नागरिक महापौर रामशरण यादव का वार्ड है। इसके बावजूद वार्ड को लेकर सिविल लाइन पुलिस का नजरिया ना केवल समझ से परे है वरन ग्रीन पार्क जैसी घटनाओं को आमंत्रण देता दिखाई दे रहा है।
आपको बतादें की शहर की पॉश कालोनी ग्रीन पार्क में कल शाम चोरो ने कपड़ा व्यापारी के घर में लूट की नीयत से घुसे और घर में अकेली बुजुर्ग महिला के सिर पर वार कर घायल कर दिया और हाथों को रस्सी से बांध उसी हालत में छोड़कर लगभग 1 लाख नगदी और सोने चांदी के जेवर लूट कर भाग गए। जिले में अपराधियों के हौसले इस कदर बुलंद है, की उन्हें पुलिस का कोई डर ही नही है, लगातार चोरी , मारपीट, हत्या, लूट जैसी अपराधिक घटनाएं बढ़ती ही जा रही हैं और दूसरी तरफ़ पुलिस की काम्बिंग गस्त की पोल खोल रही।

जानकारी हो कि स्थित ग्रीन पार्क कॉलोनी में लुटेरो ने लूट की घटना को अंजाम दिया। कालोनी में आरआर कलेक्शन फर्म के मनोहर आडवाणी का घर है शाम के समय उनकी पत्नी घर पर अकेले थी उसी समय तीन अज्ञात लुटेरे घर के अंदर घुस आए और अकेली महिला को पीटा जिससे उनका सर फट गया और गहरी चोटें आई है और लगभग 1 रु. लाख नगदी सहित सोने चांदी के जेवर लूट कर भाग गए। मनोहर आडवाणी अपने परिचित से मिलने गए थे, वापस आने पर देखा कि उनके घर में सामान बिखरा पड़ा है और पैसे और गहने की लूट हो। कालोनी के एक बच्चे ने कहना है की दो गाड़ियों में 3 लोग आए थे। फिर एक गाड़ी को वही पर छोड़ तीनो दूसरी गाड़ी में एक साथ भाग गए। जिस गाड़ी को लुटेरों ने छोड़ कर भागे है उस स्कूटी का न. CG 10 AB 8004 है स्कूटी मनोहर आडवाणी के घर के सामने संदिग्ध अवस्था में खड़ी है और मोहल्ले वालों का कहना हैं की यह गाड़ी कालोनी वालो की नहीं है। मामले की सूचना सिविल लाइन थाने में दी गई जिसके बाद पुलिस जांच में जुट गई है।
हाल ही में आईजी एसपी के निर्देश पर शहर व आसपास के क्षेत्रों में पुलिस की काम्बिंग गश्त की गई थी, लेकिन काम्बिंग गश्त के दौरान ही सिरगिट्टी थाना क्षेत्र में चोरी की घटना घट गई, और 2 दिन पहले इसी क्षेत्र में कार के चोरी की घटना और कल शाम शहर के पॉश कालोनी में लूट होने से अंदाजा लगाया जा सकता है कि पुलिस अपने थाना क्षेत्रों में गश्त को लेकर कितनी सजग है।
Author Profile
Latest entries
Uncategorized27/10/2025“छठ घाट पर गूंजा आस्था का स्वर: समिति और भक्तों ने मिलकर किया श्रमदान”
Uncategorized27/10/2025खनिजों का अवैध खनन व परिवहन करते 08 वाहन जब्त
राजनीति26/10/2025राज्योत्सव में पीएम मोदी का आगमन तय! भाजपा ने झोंकी ताकत, बिलासपुर में बैठकों का दौर तेज
बिलासपुर26/10/2025“अरपा तट पर गूंजी श्रद्धा की गूंज: छठ माता के भक्तों ने की महाआरती, मांगा सुख-शांति का आशीर्वाद
