चाकू की नोक पर दिनदहाड़े युवक की किडनैपिंग… कुछ घंटों में ही पुलिस ने अपहृत युवक को किया बरामद… आरोपी भी गिरफ्तार…
July, 15/2021, बिलासपुर
छत्तीसगढ़ की न्यायधानी में लगातार अपराध की घटनाएं बढ़ रहीं है मारपीट, हत्या , चोरी, लूटपाट जैसी घटनाएं अब आम हो गयी है। अपराधियों के बीच अब पुलिस का ख़ौफ़ नही रहा इनके हौसले इस कदर बढ़ चुके है कि इसका अंदाजा आप इस घटना से ही लगा सकते हैं, जिसमें मंगला चौक से गुरुवार को जिम के सामने से दिनदहाड़े युवक का चाकू की नोक पर अपहरण कर लिया गया। अपहरण की इस घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। इस घटना में करीब 5/6 के शामिल होने की जानकारी मिली है ये अज्ञात लोग सफेद कलर की कार, एक बाइक और स्कूटी में आए थे।
घटना की सूचना पर पुलिस तत्काल हरकत में आई और युवक को घण्टेभर के अंदर ही बरामद कर लिया गया और कुछ घण्टे के बाद आरोपियों को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि पूरा मामला एक लड़की से जुड़ा हुआ है जिसे लेकर युवकों के बीच आपसी विवाद हुआ है।
घटना में प्रयुक्त कार
शहर के मंगला चौक स्थित एक जिम के सामने से दिन दहाड़े हर्ष देवांगन नाम के एक युवक की चाकू की नोक पर अपहरण कर लिया गया। सूचना मिलते ही पुलिस ने आनन-फानन में चारों तरफ नाकेबंदी कर दी। सभी थानों को एलर्ट कर दिया गया। नाकेबंदी के बाद पुलिस को सूचना मिली कि अपहरण हुआ युवक हर्ष देवांगन को शांतिनगर के आसपास देखा गया है। सूचना पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और वहां से युवक को बरामद कर लिया गया। घंटेभर की भागदौड़ के बाद पुलिस ने न केवल युवक को बरामद किया बल्कि तीन आरोपी भी पुलिस की पकड़ में आ गए। खबर मिल ही है कि एक लड़की को लेकर युवकों के बीच विवाद हुआ था। पूछताछ के दौरान हर्ष देवांगन ने पुलिस को बताया कि जिम के सामने खड़ा था इसी दौरान आर्यन राज और विश्व दुबे नाम के दो युवक अपने साथियों के साथ आए और चाकू अड़ाकर इनोवा में बैठा लिया और ले गए। है। इस दौरान सभी ने उसके साथ मारपीट भी है।
Author Profile
Latest entries
बिलासपुर15/09/2025अग्रसेन जयंती 2025 : अग्रवाल समाज का ‘फन फेस्ट आनंद मेला’ बना आकर्षण, 3000 से अधिक लोगों ने लिया हिस्सा
Uncategorized13/09/2025महिला शक्ति का अद्भुत संगम : अग्रवाल महिला समिति ने एक मंच पर 600 महिलाओं को किया एकत्र…
धर्म-कला -संस्कृति11/09/2025अग्रसेन जयंती समारोह, 100 वरिष्ठ महिलाओं का किया गया सम्मान… बुजुर्ग हमारे वटवृक्ष स्नेह की छांव, अनुभव का खजाना है – रंजना अग्रवाल…
बिलासपुर10/09/2025क्रिकेट संघ बिलासपुर की अंडर 19 की सम्भावित टीम घोषित…