ट्रांसफर : भूगोल पब में देर रात पार्टी हंगामे के बाद दो डीएसपी को देर रात किया गया रिलीव… एक महीने पहले ही हुआ था ट्रांसफर… सृष्टि कोंडागांव तो रश्मि भेजी गईं जीपीएम…
अक्टूबर, 05 / 2021, बिलासपुर
रविवार की रात बिलासपुर के रामा मैग्नेटो मॉल में स्थित भूगोल बार में पुलिस अधिकारियों के पार्टी करने देर से पहुंचने पर बाउंसर द्वारा अंदर घुसने से रोकने पर जमकर हंगामा हुआ था। बार के बाउंसर ने डीएसपी सृष्टि और सोनाल को जाने से रोका था। वहां डीएसपी रश्मित कौर भी अपने पति के साथ मौजूद थीं। बाउंसर ने जब अंदर जाने से रोक तो सिविल लाइन थाने की पुलिस भी पहुंची गई। इस हंगामे के बाद 2 डीएसपी सृष्टि और रश्मित को देर रात उन्हें रिवील कर दिया गया इन दोनों का ट्रांसफर 1 महीने पहले हुआ था पर अभी तक ये रिलीव नही हुए थे।

भूगोल पब में हंगामा करने वाली दो डीएसपी का तबादला कर दिया। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की नाराजगी और उनके निर्देश के बाद दोनों को आधी रात ही नई पोस्टिंग पर रवानगी डालने के निर्देश दिए गए। कोटा डीएसपी रश्मित कौर चावला को गौरेला पेंड्रा मरवाही और सृष्टि चंद्राकर को कोंडागांव में बालक विरुद्ध अपराध अन्वेषण शाखा भेजा गया है। शासन से आदेश मिलते ही एसएसपी ने तत्काल रिलीव कर दिया है।
बता दे, दोनों का पहले ही ट्रांसफर हो चुका था लेकिन बार मे हंगामा मचाने और मीडिया में मामला आने के बाद एसएसपी ने रातो रात दोनो महिला अधिकारी को रिलीव कर दिया और एक तरह से मामले का पटाक्षेप कर दिया गया जबिक इस मामले पर पुलिस अधिकारियों के खिलाफ विभागीय जांच की जानी चाहिए । कोई दूसरा पुलिस का जवान या इंसपेक्टर लेबल के पुलिस कर्मचारियों पर इस तरह का मामला होता तो एसपी स्वयं जांच बिठा कर सस्पेंड कर देते लेकिन इन दोनों महिला अधिकारी को नसीहत भी नही दी गई यह कई सवालों को जन्म दे रही है।
Author Profile
Latest entries
मुखपृष्ठ10/11/2025थर्राई दिल्ली : लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास कार ब्लास्ट से हड़कंप… हाई अलर्ट जारी… जांच में जुटी एजेंसियां…
बिलासपुर10/11/2025बिलासपुर में एसीबी की बड़ी कार्रवाई: 50 हजार की रिश्वत लेते नायब तहसीलदार रंगे हाथों गिरफ्तार…
राजनीति10/11/2025लौहपुरुष की जयंती पर निकलेगी ‘सरदार@150 यूनिटी मार्च… तीन दिवसीय ऐतिहासिक पदयात्रा… स्वदेशी, स्वच्छता और आत्मनिर्भर भारत का संदेश
बिलासपुर08/11/2025संघ की शताब्दी में मंचित होगा “युगप्रवर्तक डॉ. हेडगेवार” — मुंबई के 40 कलाकार करेंगे ऐतिहासिक नाट्य प्रस्तुति
