तखतपुर : नाबालिग के अपहरण मामले का आईजी ने किया खुलासा… नाबालिग सहित 7 आरोपी गिरफ्तार… 10 लाख की मांगी थी फिरौती..
अक्टूबर, 27/ 2021, बिलासपुर
बिलासपुर जिले के तखतपुर क्षेत्र में हुए अपहरणकांड को लेकर देर रात आईजी ने मामले का खुलासा करते हुए पत्रकारों को जानकारी दी कि पिछले दिनों तखतपुर में हुए अपहरण मामले में पुलिस नाबालिग सहित 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। बिलासपुर आईजी रतनलाल डांगी ने बताया कि तखतपुर थाना क्षेत्र के रामनगर रोड टिकरी पारा वार्ड क्रमांक 3 में रहने वाले शशिकांत पांडेय की पत्नी और नाबालिग की मां को फोन आया कि हमे 10 लाख रुपए दो वरना आपको बेटे को जान से मार देंगे। जिसके बाद परिवार ने पुलिस को अपरहण को जानकारी दी।

मामले की जानाकरी लगते ही पुलिस ने जांच शुरू की जांच में सीसीटीवी कैमरा में देखा गया तो नाबालिग घर की ओर वापस आ रहा था जिसके बाद वह कुछ लोगो के साथ बिलासपुर की ओर मुड़ गया।जांच के दौरान पुलिस को जानकारी प्राप्त हुई की सकरी के खेत के पास बच्चा और कुछ लोग थे। जिसके बाद एसएसपी ने टीम के साथ प्लान बनाकर 1 नाबालिग समेत 7 आरोपियों को पकड़ा। पकड़े जाने के बाद पुलिस ने पूछताछ में जानकारी दी कि 10 लाख रुपए के लिए नाबालिग का अपरहण किया गया।

पुलिस को आरोपियों ने बताया कि कुछ लोग नाबालिग के गांव के होने की वजह से उसे पहचानते भी थे। पुलिस महानिरीक्षक ने बताया कि आरोपियों को जहां से पकड़ा गया है।वहां पर नशीले पदार्थ भी मिला है। इसके अलावा आरोपियों ने 10 लाख रुपये मिलने के बाद बन्दूक खरीदने का प्लान भी बनाया था।
Author Profile
Latest entries
 छत्तीसगढ़30/10/2025फ्लाई ऐश के जाल में फंसा कोरबा: सड़कों पर गड्ढे, उड़ती राख और हादसे — हाईकोर्ट ने SECL, NTPC, BALCO को लगाई फटकार, कहा “अब चाहिए स्थायी हल, दिखावा नहीं” छत्तीसगढ़30/10/2025फ्लाई ऐश के जाल में फंसा कोरबा: सड़कों पर गड्ढे, उड़ती राख और हादसे — हाईकोर्ट ने SECL, NTPC, BALCO को लगाई फटकार, कहा “अब चाहिए स्थायी हल, दिखावा नहीं”
 अपराध29/10/2025मस्तूरी शूटआउट का पुलिस ने किया पर्दाफाश,,  नकाबपोश हमलावर चढ़े हवालात की सीढ़ियाँ,, राजनैतिक वर्चस्व की लड़ाई में गूंजे थे फायर, बिलासपुर पुलिस ने सुलझाया रहस्य… अपराध29/10/2025मस्तूरी शूटआउट का पुलिस ने किया पर्दाफाश,,  नकाबपोश हमलावर चढ़े हवालात की सीढ़ियाँ,, राजनैतिक वर्चस्व की लड़ाई में गूंजे थे फायर, बिलासपुर पुलिस ने सुलझाया रहस्य…
 बिलासपुर29/10/2025अग्रवाल समाज में उबाल: महाराजा अग्रसेन पर अभद्र टिप्पणी के विरोध में रैली, कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन, उग्र आंदोलन की चेतावनी… बिलासपुर29/10/2025अग्रवाल समाज में उबाल: महाराजा अग्रसेन पर अभद्र टिप्पणी के विरोध में रैली, कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन, उग्र आंदोलन की चेतावनी…
 अपराध28/10/2025मस्तूरी में दहशत: तीन नकाबपोशों ने बरसाईं गोलियां, दो लोग घायल – पुलिस जांच में जुटी… अपराध28/10/2025मस्तूरी में दहशत: तीन नकाबपोशों ने बरसाईं गोलियां, दो लोग घायल – पुलिस जांच में जुटी…
