दर्रीघाट डकैतीकांड : पीड़ित ने कहा कांग्रेस प्रवक्ता अभय नारायण से पुलिस करे पूछताछ… एसपी से की शिकायत… प्रदेश महामंत्री अर्जुन तिवारी भी लपेटे में… मामले में अभय नारायण ने जारी किया बयान… जानिए क्या है पूरा मामला…
बिलासपुर, जनवरी, 18/2022
मस्तूरी के दर्रीघाट में कांग्रेस नेता और जमीन कारोबारी के घर 13 जनवरी को हुई डकैती में पीड़ित ने कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता पर आरोप लगाया है पीड़ित ने घटना में कांग्रेस प्रवक्ता का हाथ होने की बात कहीं है। इस पूरे मामले में पीड़ित ने एसपी से लिखित में शिकायत की है।
मस्तूरी थाना क्षेत्र के दर्रीघाट में कांग्रेस नेता और जमीन कारोबारी टाकेश्वर पाटले के घर हुई डकैती में अभी पुलिस ने खुलासा नही किया है पीड़ित ने कांग्रेस नेता और प्रदेश प्रवक्ता अभयनारायन राय पर मीडिया के सामने आरोप लगा दिया है। पीड़ित ने दो टूक शब्दों में कहा है 4 महीने पहले उनके घर मे पथराव हुआ था या अभी जो डकैती हुई है और उसके साथ जो भी अप्रिय घटना लगातार घट रही है उसके पीछे कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता अभयनारायण का हाथ है और इस पूरे षड्यंत्र में उन्ही का हाथ है। इस मामले में पीड़ित ने एसपी से शिकायत की है। अब देखना ये है कि पीड़ित टाकेश्वर पाटले की नामजद शिकायत में पुलिस क्या जांच करती है।
पीड़ित टाकेश्वर पाटले ने एसपी से की गई शिकायत में कहा है कि प्रदेश कांग्रेस महामंत्री अर्जुन तिवारी ने उन्हें बताया था कि प्रवक्ता अभय नारायण राय ने उनसे कहा था कि 5/6 महीने पहले जो उनके घर मे तोड़-फोड़ हुई थी उसी मे उसकी हत्या हो जानी थी किसी तरह बच गया इस बार भी घर मे नही होने के कारण बच गया। इस मामले में जांच अधिकारी को मौखिक जानकारी दी गयी थी पर अभी तक उनसे पूछताछ नही की गई है। पीड़ित ने निष्पक्ष जांच कर सच्चाई सामने लाने की बात कही है।
जानकारी ही कि दर्रीघाट में कांग्रेस नेता टाकेश्वर पाटले के घर 13 जनवरी की दिनदहाड़े डकैती की घटना हुई थी। लगभग 11 बजे डकैत मोटर साइकिल में आए और धड़-धड़ाते घर मे घुसे और घर की महिलाओं के गले मे चाकू अड़ाकर और बच्चों को बंधक बनाकर डकैती को अंजाम दिया था। डकैतों ने कांग्रेस नेता के घर से नगदी-जेवर समेंत लगभग 5 लाख रुपए का सामान लूटकर ले गए। इस घटना के बाद से पुलिस डकैतों की सरगर्मी से तलाश कर रही है। बताया जा रहा है पुलिस ने संदेह के आधार पर तीन लोगों को गिरफ्तार किया है और शीघ्र ही मामले का खुलासा कर सकती है।
कांग्रेस प्रवक्ता अभय नारायण राय ने अपने ऊपर लगे आरोप पर मीडिया से कहा है कि टाकेश्वर पाटले को वो जानते नही है उसने क्यों आरोप लगाया है ये वही बता सकता है उन्होंने आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया उन्होने कहा कि ये मेरी राजनीतिक हत्या करने की साजिश की जा रही है जिसमे टाकेश्वर पाटले मोहरा मात्र है। मीडिया हो या शहर के लोग सभी मुझे अच्छे से जानते है मैं हमेशा अपराध की दुनिया से दूर रहा हूँ। ये मुझे बदनाम करने की कोशिश की जा रहीं है मैं खुद चाहता हूं कि इसकी निष्पक्ष जांच हो और सच सबके सामने आए।
Author Profile
Latest entries
बिलासपुर17/10/2025केंद्रीय मंत्री तोखन साहू के जन्मदिन पर मिला रिकार्ड तोड़ बधाई संदेश और बधाई देने के लिए लोगों का लगा रहा ताता..
प्रशासन16/10/2025दो दिनों में 8 वाहन जब्त: बिलासपुर में खनिज विभाग की बड़ी कार्रवाई, अवैध रेत परिवहन पर कसा शिकंजा
बिलासपुर15/10/2025“सीपत फिर सुलगा! NTPC पर मुआवजा रोकने और मजदूरों के शोषण के आरोप, यूनियन ने दी आंदोलन की चेतावनी”
Uncategorized15/10/2025युवाओं को एक भारत और आत्मनिर्भर भारत के लिए प्रेरित करने सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर सरदार@150 यूनिटी मार्च…