देश में आज ईद और परशुराम जयंती एक साथ मनाया जा रहा… विधायक शैलेश पांडेय ने ईदगाह में मुस्लिम भाइयों को दी बधाई तो शुभम विहार में परशुराम जयंती कार्यक्रम में शामिल हो सभी को दी शुभकामनाएं…
बिलासपुर, मई, 03/2022

भारत देश परंपराओं और विविधताओं का केंद्र बिंदु माना जाता है। हमारा देश ऐसी उर्वरक मिट्टी है जिसमें हर परंपरा फलती फूलती रही है इसका प्रत्यक्ष प्रमाण आज भी देखने को मिलता है जब दो अलग-अलग समुदाय के लोग एक दिन में अपने अपने त्यौहार को एक दूसरे के साथ मिलकर मनाते हैं मंगलवार को पूरे देश में ईद और परशुराम जयंती के साथ ही अक्ति का त्यौहार मनाया जा रहै है।

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में भी आपसी सौहार्द का माहौल देखने को मिल रहा है ईद के दौरान जहां मुस्लिम समुदाय के लोगों ने ईदगाह में नमाज अदा की वही तिलक चंदन लगाकर बिलासपुर विधायक शैलेश पांडे उन्हें बधाई देने पहुंचे और सभी ने उनसे गले मिलकर ईद की बधाइयां दी।

इसके साथ भी विधायक ने भगवान श्री परशुराम जी के जन्मोत्सव की भी शुभकामनाएं दी। उन्होंने परशुराम भगवान के जन्म उत्सव के पावन अवसर पर शुभम विहार कॉलोनी में जन्मउत्सव कार्यक्रम में शामिल हुए । जिसमें वहाँ के सभी सम्मानीय सदस्य मौजूद रहे।

इस दौरान विधायक शैलेश पांडे ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि आपसी भाईचारे के साथ मिलकर दोनों त्योहारों को मनाया जा रहा है वही एक दूसरे के प्रति उमड़ता प्रेमी देश की एकता और अखंडता का प्रतीक है बता दे कि आज परशुराम जयंती के साथ साथ अक्षय तृतीया का त्यौहार भी मनाया जा रहा है इसके अलावा अक्ती के दिन गुड्डे गुड़ियों के शादी का त्यौहार भी मनाया जाएगा।
Author Profile
Latest entries
राजनीति08/07/2025शहर में जलभराव से जनता त्रस्त… शहर विधायक म्यूट… बाढ़ से राहत दिलाना अब महापौर और विधायक के बस में नहीं… पूर्व विधायक शैलेष पांडे ने मेयर और एमएलए पर साधा निशाना…
Uncategorized07/07/2025“फॉर सेल इन मध्य प्रदेश” लिखी 5 पेटी शराब जप्त…
बिलासपुर07/07/2025सरकारी 14 एकड़ के तालाब को बेचने का और ग्रीनलैंड पर कमर्शियल कॉम्प्लेक्स बनाने का बिल्डर पर लगा आरोप… रामा वैली कॉलोनी में हुई गड़बड़ी की जांच की मांग….
Uncategorized06/07/2025कोटा और भरारी में चोरी की घटना को अंजाम देने वाला शख्स गिरफ्तार… चोरी की सिलाई मशीन और नगद जप्त…