बिलासपुर // 6 महीने से फरार दैहिक शोषण के आरोपी को पकड़ने में सिविल लाइन पुलिस को सफलता हाथ लगी है। इस मामले में एडिशनल एसपी उमेश कश्यप ने बताया कि नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर एक साल तक दैहिक शोषण कर फरार हो जाने वाले आरोपी को सिविल लाइन पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है । आरोपी युवक 6 महीने से फरार था जो अलग अलग सिम व लोकेशन लगातार बदल कर रहा रहा था। फरारी के दौरान वो कई जिलों में रहा। पुलिस लगातार आरोपी को पकड़ने जगह जगह तलाश कर रही थी आखिर में उसे मोबाइल लोकेशन के आधार पर गिरफ्तार कर लिया गया कोरबा से गिरफ्तार किया गया। सिविल लाइन थाना क्षेत्र में रहने वाली नाबालिग युवती को शिव शंकर नेताम बहला-फुसलाकर उसके साथ 16 अप्रैल 2019 से लगातार शारीरिक संबंध बनाते हुए दैहिक शोषण करता रहा। इसके बाद जब पीड़िता ने थाने में शिकायत दर्ज कराई तो पुलिस ने आरोपी की खोज शुरू की आरोपी की पतासाजी हेतु कई बार मोबाइल लोकेशन लिया गया किंतु वह मोबाइल नंबर बदल-बदल कर सिम का उपयोग करता रहा। साइबर सेल से जब लोकेशन निकाला गया तो लोकेशन निहारिका टॉकीज रोड कोरबा में मिला। जिसके बाद टीम गठित कर आरोपी को कोरबा से गिरफ्तार कर लिया गया है।
Author Profile
Latest entries
Uncategorized07/07/2025“फॉर सेल इन मध्य प्रदेश” लिखी 5 पेटी शराब जप्त…
बिलासपुर07/07/2025सरकारी 14 एकड़ के तालाब को बेचने का और ग्रीनलैंड पर कमर्शियल कॉम्प्लेक्स बनाने का बिल्डर पर लगा आरोप… रामा वैली कॉलोनी में हुई गड़बड़ी की जांच की मांग….
Uncategorized06/07/2025कोटा और भरारी में चोरी की घटना को अंजाम देने वाला शख्स गिरफ्तार… चोरी की सिलाई मशीन और नगद जप्त…
Uncategorized06/07/2025एमपी और तेलंगाना की अंग्रेजी शराब बेचने वाले पर आबकारी टीम की कार्रवाई… 14 बोतल शराब जप्त…