पायल एक नया सवेरा फाउंडेशन के द्वारा निशुल्क रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया…
बिलासपुर, अप्रैल, 3/2022
पायल एक नया सवेरा फाउंडेशन संस्था के द्वारा हिंदू नव वर्ष के उपलक्ष्य में रविवार को चैत्र नवरात्रि के दूसरे दिन रिंग रोड स्थित आशीर्वाद ब्लड बैंक में निशुल्क रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमे बड़ी संख्या में संस्था के कार्यकर्ता और आमजन लोग शामिल हुए। रक्तदान शिविर का उद्घाटन फीता काटकर पायल एक नया सवेरा फाउंडेशन के सभी मेंबर ने किया। इस दौरान पायल ने कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं है। हम रक्तदान कर किसी की जान को बचा सकते हैं। इसलिए समय-समय पर रक्तदान करना चाहिए।

रक्तदान करने से हमारे शरीर में किसी भी प्रकार की कोई कमजोरी नहीं आती है। बल्कि 24 घंटे में कहीं ज्यादा रक्त बनता है। शरीर भी स्वस्थ रहता है। रक्तदान किसी दुर्घटनाग्रस्त या रक्त की कमी से जूझ रहे व्यक्ति का जीवन बचाने में सहायक हो सकता है। हम सभी को रक्तदान करने के लिए आगे आना चाहिए। इससे जरुरत मंद की मदद हो सकेगी। वही रक्तदान शिविर के मौके पर शब्द लाठ, रूपिन खंडूजा, संजीत गांधी,चंचल सलूजा, राकेश वर्मा, मनीष सहगल, गीता ठाकुर, रंजना अग्रवाल, पायल लाठ ने और अन्य लोगों ने रक्तदान किया। फाउंडेशन डायरेक्टर चंचल सलूजा ने बताया आज जिन लोगों ने रक्तदान नहीं कर पाया वह कल भी रक्तदान कर सकते हैं। साथ ही साथ रक्तदान शिविर में रक्त दान करने आए लोगों को संस्था की तरफ प्रमाण पत्र भी दिया गया। फाउंडेशन के अन्य लोग उपस्थित थें।

Author Profile
Latest entries
Uncategorized23/10/2025छठ महापर्व की धूम: तोरवा छठ घाट पर उमड़ेगी आस्था की लहर, 60 हजार श्रद्धालु करेंगे सूर्य को अर्घ्य… प्रशासन ने की तैयारी की समीक्षा बैठक
बिलासपुर17/10/2025केंद्रीय मंत्री तोखन साहू के जन्मदिन पर मिला रिकार्ड तोड़ बधाई संदेश और बधाई देने के लिए लोगों का लगा रहा ताता..
प्रशासन16/10/2025दो दिनों में 8 वाहन जब्त: बिलासपुर में खनिज विभाग की बड़ी कार्रवाई, अवैध रेत परिवहन पर कसा शिकंजा
बिलासपुर15/10/2025“सीपत फिर सुलगा! NTPC पर मुआवजा रोकने और मजदूरों के शोषण के आरोप, यूनियन ने दी आंदोलन की चेतावनी”