मुंबई // पीएमसी बैंक जो कि महाराष्ट्र के शीर्ष 10 सहकारी बैंकों में आता है पिछले कुछ महीनों से वित्तीय संकट से जूझ रहा है,बैंक के खाताधारकों को अपनी रकम डूबती नजर आ रही है, रकम पाने अब उन्हें आंदोलन करना पड़ रहा है , सोमवार को पंजाब और महाराष्ट्र कोआपरेटिव बैंक के दो खाताधारकों की हृदय घात से मृत्यु हो गयी दोनों ही घटनाएं 24 घंटे के भीतर हुई है । घोटाले के बाद से यह बैंक सुर्खियों में बना हुआ है ।

मिली जानकारी के अनुसार 51 वर्ष के संजय गुलाटी सोमवार शाम को बैंक में फंसी रकम के विरोध में प्रदर्शन के बाद घर वापस आये थे। उनहे अचानक सीने में दर्द हुआ और अटैक से उनकी मौत हो गयी । संजय के करीब 90 लाख बैंक में जमा है। वे जेट एयरवेज के कर्मचारि थे जेट के बंद होने से उनकी नौकरी चली गयी थी, इसलिये घर चलाने उन्हें पैसों की जरूरत थी उनके दो बेटे है जिसमे एक कि मानसिक स्थिती ठीक नही है,घर मे बुजुर्ग पिता है । जबकी दूसरे खाताधारक फत्तोमल पंजाबी भी सोमवार को प्रदर्शन में शामिल थे , मंगलवार दोपहर को उन्हें भी हार्ट अटैक आया उनका खाता बैंक के मुलुंड शाखा में है परिवार वालो का कहना है उनहे किसी प्रकार की कोई बीमारी नही थी , बैंक में पैसे फसने से वो बहुत तनाव में थे ।।

73% कर्ज बैंक ने एक ही कंपनी को दे दिया जो एनपीए बन गया .
पीएमसी शीर्ष 10 सहकारी बैंकों में से एक है जिसमे 11600 करोड़ से ज्यादा की जमाराशि थी। बैंक ने रियल स्टेट कंपनी एचडीआईएल को 6500 करोड़ रुपये का कर्ज दे दिया जो कि बैंक के कुल कर्ज का 73% है। एचडीआईएल ने कर्ज नही चुकाया इसलिए बैंक संकट में आ गया अब खाताधारकों को पैसे नही मिल पा रहे है ।।
Author Profile
Latest entries
बिलासपुर16/01/2026BNI बिलासपुर व्यापार एवं उद्योग मेला: 29 जनवरी से 3 फरवरी तक, मेला पत्रिका का हुआ विमोचन.. सम्मान, प्रतियोगिता और सांस्कृतिक रंगों से सजेगा शहर..
Uncategorized14/01/2026बड़ी खबर : सर्राफा एसोसिएशन ने दुकानों में हेलमेट और बुर्का पहनकर प्रवेश पर लगाया प्रतिबंध… नवापारा-राजिम लूटकांड के बाद लिया अहम फैसला..
प्रशासन14/01/2026राजस्व कार्रवाई या साजिश ?.. करबला में सीमांकन ने बढ़ाई राजनीतिक गर्मी… एकतरफा सीमांकन से राजस्व अमला कटघरे में ?..
अपराध13/01/2026कोयला कारोबार में मुनाफे का झांसा देकर 68 लाख की ठगी, पति-पत्नी समेत तीन आरोपी गिरफ्तार…
