• Sat. Dec 21st, 2024

News look.in

नज़र हर खबर पर

पूर्व गृहमंत्री के बेटे के साथ भाजपा नेता ने की हाथापाई ,, पैसो के लेनदेन मामला पुलिस ने दर्ज की शिकायत ,,

कोरबा // कोरबा से बड़ी खबर आई है, जहां पूर्व गृहमंत्री वरिष्ठ आदिवासी भाजपा नेता ननकीराम कंवर के बेटे संदीप कंवर के साथ मारपीट किये जाने का मामला सामने आ रहा है। जानकारी के अनुसार ननकीराम कंवर का बेटा संदीप कंवर आज शाम साढ़े 7 बजें के लगभग भाजपा नेता देवेंद्र पांडे के घर पर पहुंचा हुआ था। संदीप कंवर के कथन अनुसार देवेंद्र पांडे ने उससे 20 लाख रूपये उधार ले रखे थे, जिसे वापस लौटाने में देवेंद्र पांडे द्वारा आनाकानी की जा रही थी।

भाजपा नेता देवेंद्र पांडे के घर पहुंचकर पैसों की मांग करने पर भाजपा नेता देवेंद्र पांडे और उसका बेटा शिवम पांडे भड़क गए और संदीप कंवर के साथ घर में मारपीट की घटना को अंजाम दिया। घटना की जानकारी के बाद देवेंद्र पांडे के घर पर पुलिस टीम पहुंची और दोनों पक्षों को रामपुर पुलिस चौकी में लाया गया।

पूर्व गृहमंत्री ननकीराम कंवर के बेटे संदीप कंवर की शिकायत पर रामपुर पुलिस ने मारपीट का अपराध दर्ज कर लिया है, वही भाजपा नेता देवेंद्र पांडे ने भी रामपुर पुलिस चौकी में संदीप कंवर के खिलाफ घर में जबरन घूसकर गाली-गलौच देने के साथ ही मारपीट करने की रिपोर्ट लिखाई है।

गौरतलब है कि एक वक्त तक जब ननकीराम सत्ता का पॉवर था तब उस वक्त देवेंद्र पांडे ननकीराम कंवर के काफी करीबी माने जाते थे। राजनीतिक रसूख और ननकीराम कंवर के करीबी होने के कारण ही देवेंद्र पांडे जिला सहाकारी बैंक बिलासपुर के अध्यक्ष के पद पर भी रहे, लेकिन ननकीराम कंवर द्वारा बनाये जा रहे सृष्टि मेडिकल कालेज के निर्माण और संचालन के बाद दोनों भाजपा नेताओ में टकरार हो गया। मेडिकल कालेज पर कब्जे को लेकर ननकीराम कंवर और देवेंद्र पांडे के बीच गहरी खाई बनती गयी और जानकारो की माने तो सालों से चले आ रहा यह विवाद मारपीट में तब्दील हो गया।

फिलहाल पुलिस में भले ही पैसों के लेन देन को लेकर मारपीट किये जाने की शिकायत दर्ज कराई गयी हो, लेकिन राजनीतिक गलियारों में मारपीट की असली वजह सृष्टि मेडिकल कालेज पर कब्जे की सालो पुरानी लड़ाई अब सड़क पर आने की चर्चा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *