बिलासपुर // यातायात पुलिस के जवान के साथ सरेराह गाली गलौच और मारने की धमकी देने वाले कांग्रेस के ब्लाक अध्यक्ष मोती थारवानी को पुलिस ने महाराष्ट्र के कामठी से घेराबंदी कर पकड़ लिया है। थारवानी को पुलिस तारबाहर थाना लेकर पहुंच चुकी है। इसकी जानकारी मिलते ही शहर के विधायक शैलेश पांडेय भी अपने समर्थकों के साथ थाना पहुंच गए है, थाने में समर्थकों ने होहल्ला मचा रखा है जिससे वहां माहौल गर्म हो गया है।

खबर के मुताबिक पुलिस को सुचना मिली थी कि कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष मोतीलाल थारवानी नागपुर में छिपा हुआ है। पुलिस की टीम सूचना के आधार पर तीन दिनों से नागपुर में छापेमारी की कार्रवाई कर रही थी। आरोपी अपना ठिकाना लगातार बदल रहा था जिसके कारण पुलिस को उस तक पहुंचने में समय लग गया। लेकिन आरोपी पुलिस को ज्यादा दिन तक चकमा नहीं दे पाया और कामठी से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। थारवानी को कामठी से गिरफ्तार करने के बाद शनिवार शाम को बिलासपुर के तारबाहर थाना लेकर पहुंच गई है। इसकी जानकारी मिलते ही शहर विधायक शैलेश पांडेय भी अपने समर्थकों के साथ थाना पहुंच गए है। उनके थाना पहुंचते ही माहौल गर्म गया है। बताया जा रहा है विधायक पांडेय ने मोती को गिरफ्तार किए जाने का विरोध किया है। इस बात पर विधायक और टीआई के बीच कहासुनी भी हो गयी, खबर फैलते ही एक-एक करके थाने में लोगों की भीड़ बढ़ती जा रही है।

Author Profile
Latest entries
Uncategorized04/12/2025बालको सेक्टर-6 में जी-9 आवासीय प्रोजेक्ट पर रोक: अनुमति प्रक्रिया पर उठे सवाल, डीएफओ ने दिया निर्माण बंद करने का आदेश…
धर्म-कला -संस्कृति04/12/2025शिविर में अध्यात्म नहीं, सेक्स पर ज्ञान! बाबा परम आलय के बयान पर उठे सवाल… धर्म मंच पर ‘गाड़ी टेस्ट’ का उदाहरण… बाबा के बयान ने बढ़ाया विवाद…
राजनीति02/12/2025पोस्टर विवाद में कांग्रेस नेताओं पर FIR पर बवाल,,, विरोध में कांग्रेसियों का थाना में हल्ला बोल,,, नेताओं ने दी सामूहिक गिरफ्तारी…
बिलासपुर29/11/2025दिल्ली IAS एकेडमी ने रचा इतिहास: CGPSC-2024 में 153 चयन, प्रदेश टॉपर भी इसी संस्थान से…
