बिलासपुर // पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल के दिशा निर्देश तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कश्यप व संजय ध्रुव एवं रोहित बघेल के मार्गदर्शन मे सभी थाना प्रभारियों यातायात प्रभारियों द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रों में विभिन्न चौक चौराहों पर सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। शहर के मंगलाचौक , कोतवाली चौक, संकरी, तारबाहर चौक, पावरहाउस चौक, बसंत विहार चौक, मोपका चौक , चकरभाठा , तिफरा,आदि स्थानों के चिन्हांकित नाकाबंदी प्वाइंट्स पर स्टॉपर की मदद से तीन सवारी ,बिना नम्बर , संदिग्ध वहां चालकों की चेकिंग की गई है जिससे तेज गति से चलने वाले वाहनों और असामाजिक तत्वों पर नियंत्रण रखी जा सके। पुलिस अधीक्षक द्वारा स्वयं सभी नाकाबंदी पॉइंट्स पर चेकिंग कार्यवाही का निरीक्षण किया गया तथा कार्यवाही में लगे अधिकारी/ कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। चेकिंग कार्यवाही आज लगातार दूसरे दिन भी जारी रहा जिसमें फेरी लगाने वालों, मुसाफिर, बाहरी आमद रफ्त को भी चेक किया जा रहा हैं. इसके अतिरिक्त होटल,सराय, लॉज, ढाबा भी चेक किया जा रहा हैं. संदिग्धों पर निगरानी के लिये रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड में भी आने जाने वालों पर निगरानी रखी जा रही है।
रात्रि मेँ 9 से 12 की पाली में अलग से थाना स्तर पर चेकिंग व्यवस्था लगाई गयी है।जिसमे थाना प्रभारी स्वयं अपनी टीम के साथ गुंडा बदमाश निगरानी की चेकिंग कार्यवाही कर रहे हैं। सुबह 4 बजे से 6:30 तक बाइक पेट्रोलिंग के लिए निर्धारित किया गया है।जो शहर के मुख्य मार्केट में गश्त करते हैं। इस दौरान लगभग 150 से अधिक.वाहन चालकों के विरुद्ध कार्यवाही भी की गई है। ये व्यवस्था लगातार जारी रहेगी जिससे असामाजिक तत्वों गुंडा बदमाशों एवं संपत्ति सम्बन्धित अपराधों मेँ अंकुश लगाया जा सके….।
Author Profile
Latest entries
Uncategorized08/07/2025पुस्तक विमोचन और सम्मान समारोह… तुलसी तिवारी की 3 पुस्तकों का विमोचन… कार्यक्रम में शामिल हुए केंद्रीय राज्य मंत्री साहू…
राजनीति08/07/2025शहर में जलभराव से जनता त्रस्त… शहर विधायक म्यूट… बाढ़ से राहत दिलाना अब महापौर और विधायक के बस में नहीं… पूर्व विधायक शैलेष पांडे ने मेयर और एमएलए पर साधा निशाना…
Uncategorized07/07/2025“फॉर सेल इन मध्य प्रदेश” लिखी 5 पेटी शराब जप्त…
बिलासपुर07/07/2025सरकारी 14 एकड़ के तालाब को बेचने का और ग्रीनलैंड पर कमर्शियल कॉम्प्लेक्स बनाने का बिल्डर पर लगा आरोप… रामा वैली कॉलोनी में हुई गड़बड़ी की जांच की मांग….