बिलासपुर // महापौर रामशरण यादव ने बुधवार को प्रदर्शनी नगर समुदायिक भवन पहुंचकर एपीएल कार्ड वितरण शिविर का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि एपीएल कार्ड स्व शासन की महती योजनाओं का लाभ एपीएल कार्ड धारी मध्यमवर्गीय परिवारों को भी मिलेगा।
बुधवार को निगम के 70 वार्डों में एपीएल कार्ड का वितरण शुरू हो गया है। महापौर ने प्रियदर्शनी नगर सामुदायिक भवन स्थित शिविर में पहुंचकर हितग्राहियों को कार्ड वितरण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि शासन द्वारा गरीब किसान की चिंता तो की ही जा रही है इसके साथ ही मध्यमवर्गीय परिवारों की भी चिंता की जा रही है। उन्होंने कहा कि एपीएल कार्ड योजना के मध्यम से हम सभी परिवारों को भी सस्ते खाद्यान्न का लाभ मिलेगा। सस्ते खाद्यान्न के लाभ सहित शासन की महती की योजनाओं का लाभ सभी को मिलेगा। इस दौरान उन्होंने क्षेत्र के सभी निवासियों से वार्ड में स्वच्छता बनाए रखने की भी अपील की। कार्यक्रम के दौरान निगम के अधिकारी कर्मचारी सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं वार्डवासी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
Author Profile
Latest entries
Uncategorized30/06/2025कृषि विभाग की टीम ने आधा दर्जन दुकानों में दी दबिश… गड़बड़ी और लापरवाही पाए जाने पर थमाया नोटिस…
अपराध30/06/2025गैरेज मालिक पर कर्मचारी ने किया जानलेवा हमला… पुलिस मामला दर्ज कर युवक की कर रही तलाश…
प्रशासन29/06/2025अवैध रूप से भण्डारित लगभग 300 ट्रिप ट्रेक्टर ट्राली रेत जब्त…
अपराध27/06/2025पूर्व विधायक को फिरौती के लिए धमकी देने वाला बच्चू झा प्रयागराज से गिरफ्तार…