बिलासपुर // न्यायधानी बिलासपुर में एक बार फिर मानवता को शर्मशार करने का मामला सामने आया है जहाँ नशे के आदी बेटे ने अपनी मां की झगड़े के दौरान हत्या कर दी। मामला देवरीखुर्द का है जहां रहने वाले पारस यादव अपनी 87 वर्षीय मां श्रीमती बाई के साथ एक घर में रहता था। पारस यादव नशे का आदी था और पूरी तरह से अपनी मां के पेंशन पर निर्भर था। नशे के लिए आए दिन उसका अपनी मां से विवाद होता रहता था। ऐसा ही विवाद बीती रात में भी हुआ था जिसे पारस यादव के बड़े भाई ने समझाइश के बाद शांत करा दिया था। लेकिन जब सुबह हुई तब बड़े भाई ने अपनी मां को अचेत अवस्था में देखकर उसे नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में उन्हें भर्ती कराया जहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
पूरे मामले को लेकर बड़े भाई ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने अपनी जांच के दौरान छोटे बेटे पारस से जब पूछताछ की तो पता चला कि बीती रात बड़े भाई के समझाइश देने के बाद भी विवाद थमा नहीं था और इसी झगड़े के दौरान अपनी 87 वर्षीय मां श्रीमती बाई को ऐसा धक्का दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। धक्का इतना जोरदार था कि बुजुर्ग मां जमीन पर गिर गई और उसने अपना दम तोड़ दिया। घटना के बाद तोरवा पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है।
Author Profile
Latest entries
Uncategorized08/07/2025पुस्तक विमोचन और सम्मान समारोह… तुलसी तिवारी की 3 पुस्तकों का विमोचन… कार्यक्रम में शामिल हुए केंद्रीय राज्य मंत्री साहू…
राजनीति08/07/2025शहर में जलभराव से जनता त्रस्त… शहर विधायक म्यूट… बाढ़ से राहत दिलाना अब महापौर और विधायक के बस में नहीं… पूर्व विधायक शैलेष पांडे ने मेयर और एमएलए पर साधा निशाना…
Uncategorized07/07/2025“फॉर सेल इन मध्य प्रदेश” लिखी 5 पेटी शराब जप्त…
बिलासपुर07/07/2025सरकारी 14 एकड़ के तालाब को बेचने का और ग्रीनलैंड पर कमर्शियल कॉम्प्लेक्स बनाने का बिल्डर पर लगा आरोप… रामा वैली कॉलोनी में हुई गड़बड़ी की जांच की मांग….