धमतरी // धमतरी जिले के मगरलोड गांव में एक शिक्षिका से दुष्कर्म कर उसका अश्लील वीडियो बना उसे वायरल करने का मामला सामने आया है,वीडियो वायरल करने वाले मडेली के 3 लोगो को पुलिस ने गिरफ्तार किया है,इनमे एक पंचायत सचिव भी शामिल है जो केकराखोली में पदस्थ है ।इस मामले में रिपोर्ट दर्ज होने के तीन दिनों बाद भी दुष्कर्म का आरोपी शिक्षक नरेश साहू फरार हैं जिसे पुलिस अब तक गिरफ्तार नही कर सकी है,इस वजह से ग्रामीणों में काफी आक्रोश है 24 घण्टे में आरोपी की गिरफ्तारी ना होने पर ग्रामीणों ने आंदोलन की चेतावनी दी है।
मगरलोड का शिक्षक नरेश साहू मडेली स्कूल में पदस्थ है। वह मगरलोड थाना एरिए की महिला शिक्षक से पिछले डेढ़ साल से डर धमका कर शारीरिक संबंध बना रहा था, पीड़िता ने 6 नवंबर को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई की 17 अक्टूबर को नरेश साहू ने उसके घर मे जबरन घुस कर उसके साथ जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाए।
दो शिक्षको का एक अश्लील वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ था। इस मे मंडली मडेली गांव के लोकनाथ ध्रुव,तिलेश्वर कुमार आउर पुरुषोत्तम यादव को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया गया ।लोकनाथ और तिलेश्वर ने वीडियो बनाया था,पुरषोत्तम पर वीडियो वायरल करने का आरोप है वह पंचायत सचिव है और केकराखोली में पदस्थ है तीनो पर पीड़िता के पति को अश्लील वीडियो दिखा ब्लैकमेल कर पैसा उगाही करने का आरोप है।
Author Profile
Latest entries
Uncategorized30/06/2025कृषि विभाग की टीम ने आधा दर्जन दुकानों में दी दबिश… गड़बड़ी और लापरवाही पाए जाने पर थमाया नोटिस…
अपराध30/06/2025गैरेज मालिक पर कर्मचारी ने किया जानलेवा हमला… पुलिस मामला दर्ज कर युवक की कर रही तलाश…
प्रशासन29/06/2025अवैध रूप से भण्डारित लगभग 300 ट्रिप ट्रेक्टर ट्राली रेत जब्त…
अपराध27/06/2025पूर्व विधायक को फिरौती के लिए धमकी देने वाला बच्चू झा प्रयागराज से गिरफ्तार…