युवक ने अपनी दोनो प्रेमिकाओं से एक साथ मंदिर में रचाई शादी लिए साथ फेरे ये वाक्या हुआ है यूपी के प्रयागराज में कर्नलगंज के ढरहरिया इलाके में जी हां जहां एक युवक ने अपनी पहली और दूसरी दोनों प्रेमिकाओं से एक साथ मंदिर में साथ फेरे लेकर शादी कर ली ।मंदिर में दोनों लड़कियों ने अपने पति का आशीर्वाद लिया.. युवक ने दोनों के साथ मंदिर में सात फेरे लेकर दोनों की मांग में सिंदूर भरकर शादी की रस्म को पूरा किया जिसके बाद दोनों प्रेमिकाओं ने अपने पति का पैर छूकर आशिर्वाद के कर साथ जीने मरने की कसमें खाई ।
आपको बतादें कि युवक का अपने इलाके की ही एक युवती से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। लेकिन कुछ दिनों पहले किसी बात को लेकर दोनों के बीच अनबन हो गयी थी जिसके बाद से युवक ने उससे दूरी बना ली थी। युवक द्वारा अपनी पहली प्रेमिका को छोड़ने के बाद दूसरी प्रेमिका के साथ शादी करने मंदिर पहुंचा था। इस बात की भनक लगते ही लड़की भी मंदिर पहुंच गई और अपने प्रेमी से शादी की जिद करने लगी। युवक ने उसे काफी समझाया, लेकिन वह मानने को तैयार नही थी वह युवक से शादी की जिद पर अड़ी रही थक हार कर युवक ने दोनो से शादी करने का फैसला लिया और इसके लिए दोनों युवतियां भी तैयार हो गयी जिसके बाद मंदिर में सबके सामने युवक ने अपनी दोनों प्रेमिकाओं के साथ फेरे लेकर कर उनकी मांग भरी और उन्हें मंगल सूत्र पहनाकर शादी रचाई ।।
Author Profile

Latest entries
अपराध08/05/20253 लाख मुआवजा पाने रचा षडयंत्र… सिम्स के डॉक्टर, वकील सहित परिजनों पर मामला दर्ज… जानिए क्या है पूरा मामला…
Uncategorized07/05/2025टीआई कलीम खान पर दैहिक शोषण का आरोप निराधार… मीडिया ट्रायल में फंस गए कलीम… जांच रिपोर्ट पर SSP का बड़ा बयान… जानिए पूरा मामला…
राजनीति07/05/2025संविधान बचाओ सम्मेलन के लिए लगे कांग्रेस के बैनर पोस्टर जप्त… जिलाध्यक्ष विजय ने कलेक्टर को लिखा पत्र… एमआईसी के निर्णय और तत्काल कार्रवाई पर उठाए सवाल…
राष्ट्रीय07/05/2025Operation Sindoor : लश्कर और जैश के आतंकी ठिकाने तबाह… आधी रात भारतीय सेना के हमले से पाकिस्तान दहला…
