नया जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही के पुलिस अधीक्षक ने ज़िला पुलिस के फेसबुक पेज का किया शुभारम्भ…

पेंड्रा // जिला गौरेला पेण्ड्रा मरवाही पुलिस ने सोशल मीडिया की तरफ कदम बढ़ाते हुए गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही पुलिस नाम के फेसबुक पेज की बुधवार को शुरुआत की । पुलिस अधीक्षक सूरज सिंह परिहार ने पहली पोस्ट डालते हुए फेसबुक पेज पर सभी को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए बेहतर पुलिस सेवाओं के लिए जीपीएम पुलिस पेज से जुड़ने का संदेश दिया ।

इस मौके पर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि फेसबुक पेज बनाने का उद्देश्य अधिक से अधिक क्षेत्र के लोगो से जुड़ाव और सीधा संवाद स्थापित करना है। आजकल अधिकतर लोग और ख़ासकर युवा सोशल मीडिया पर सक्रिय हैं ऐसे में पुलिस का भी इस तरह सोशल मीडिया पर आना पूरक है और साथ ही सोशल मीडिया के माध्यम से आम लोगो का फीडबैक भी लगातार मिलता रहता है। साथ ही साथ क्षेत्र की जनता अपने आसपास हो रही आपराधिक गतिविधियों की जानकारी फेसबुक पेज के माध्यम से अवगत कराने में सुविधा महसूस करती है।इस तरह से लोगो की परेशानियों को हल करने में आसानी होती है और जनता तक पुलिस पहुँच बेहतर हो जाती है ।

Author Profile

Lokesh war waghmare - Founder/ Editor
Latest entries

Lokesh war waghmare - Founder/ Editor

Next Post

जिला पुलिस द्वारा E -प्रहरी योजना की  शुरुआत...पुलिस कप्तान ने बांटे E- किट ...

Wed Mar 4 , 2020
पेंड्रा // पुलिस अधीक्षक गौपेम द्वारा बुधवार को पुलिस कर्मियों के क्षमता निर्माण कार्यक्रम(CBM) के तौर पर E -प्रहरी योजना की शुरुआत की गई। इस योजना का उद्देश्य कम्प्यूटर के क्षेत्र में पुलिस कर्मचारियो की दक्षता बढ़ाना है । ज़िला पुलिस कार्यालय गौपेम में कम्प्यूटर दक्ष कर्मियों की कमी को […]

You May Like

Breaking News