रेत के अवैध परिवहन पर कार्रवाई के वक्त SDM की गाड़ी को हाइवा ने मारी टक्कर ,,गाड़ी में सवार एसडीएम और तहसीलदार बाल-बाल बचे ,,टक्कर मारने के बाद हाइवा लेकर ड्राइवर फरार, अन्य 9 ट्रैक्टर, 4 हाइवा और 1 जेसीबी पर कार्रवाई ,,
जांजगीर-चाम्पा // नवागढ़ क्षेत्र के अमोदा गांव में रेत का अवैध परिवहन कर रहे हाइवा ने कार्रवाई के वक्त जांजगीर एसडीएम मेनका प्रधान की निजी गाड़ी को टक्कर मारी और हाइवा को लेकर ड्राइवर फरार हो गया. प्रशासन की टीम रात 2 बजे रेत परिवहन के खिलाफ कार्रवाई के लिए पहुंची थी. एसडीएम मेनका प्रधान की निजी कार को तहसीलदार प्रकाश साहू चला रहे थे. इस दौरान अमोदा गांव के मुख्य मार्ग में हाइवा को रोकने की कोशिश हुई तो हाइवा ने एसडीएम की निजी कार को टक्कर मार दी. टक्कर से कार क्षतिग्रस्त हुई है। प्रशासन की कार्यवाही ….9 ट्रैक्टर, 4 हाइवा और 1 जेसीबी को रेत का अवैध परिवहन करते पकड़ा गया ।
जांजगीर एसडीएम मेनका प्रधान ने बताया कि रात में कार्रवाई के लिए टीम पहुंची थी. कनई गांव में कार्रवाई के बाद अमोदा पहुंचे, यहां हाइवा ने कार को टक्कर मार दी और हाइवा लेकर ड्राइवर फरार हो गया, उसका पीछा भी किया गया, लेकिन वह भागने में सफल रहा. कनई और अमोदा गांव में 9 ट्रैक्टर, 4 हाइवा और 1 जेसीबी को पकड़ा गया है, जो रेत का अवैध परिवहन में लगे थे. घटना की सूचना थाने में दी जाएगी।
Author Profile
Latest entries
Uncategorized23/10/2025शहीदों की शौर्यगाथा को सलाम : पुलिस स्मृति दिवस पर भावपूर्ण श्रद्धांजलि समारोह संपन्न
Uncategorized23/10/2025छठ महापर्व की धूम: तोरवा छठ घाट पर उमड़ेगी आस्था की लहर, 60 हजार श्रद्धालु करेंगे सूर्य को अर्घ्य… प्रशासन ने की तैयारी की समीक्षा बैठक
बिलासपुर17/10/2025केंद्रीय मंत्री तोखन साहू के जन्मदिन पर मिला रिकार्ड तोड़ बधाई संदेश और बधाई देने के लिए लोगों का लगा रहा ताता..
प्रशासन16/10/2025दो दिनों में 8 वाहन जब्त: बिलासपुर में खनिज विभाग की बड़ी कार्रवाई, अवैध रेत परिवहन पर कसा शिकंजा
