रायपुर // एक तरफ जहां पूरे रायपुर जिला सहित प्रदेश भर में लॉकडाउन चल रहा है, वहीं बड़े बाप की बिगड़ी औलादें लॉकडाउन के नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए रेव पार्टी कर रहे हैं। इसी तरह कुछ रईसजादे रायपुर राजधानी में बुधवार देर रात धारा 144 की धज्जियां उड़ाते हुए हुक्का पार्टी कर रहे थे। सूचना मिलते ही रायपुर पुलिस ने छापेमारी कर 28 रईसजादों को हुक्का पीते रंगे हुए हाथों गिरफ्तार किया है। बतादें बुधवार रात गश्त के दौरान सिविल लाइन पुलिस को सूचना मिली थी कि ब्लू स्काई कैफ़े में हुक्का पार्टी चल रही है। इसके बाद सिविल लाइन पुलिस ने देर रात छापामार कार्रवाई करते हुए मौके से 28 युवकों को हुक्का पीते पकड़ा है। मौके से पुलिस ने हुक्का, सिगरेट सहित कई अन्य सामग्री भी जब्त की है। पकड़े गए सभी युवक रायपुर के रईसजदा परिवारों से है। पकड़े गए युवकों के खिलाफ पुलिस ने धारा 269, 270 के साथ कोटपा एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।
चोरी से की जा रही थी पार्टी…
पुलिस के अनुसार, ब्लू स्काई कैफे में चोरी छुपे हुक्का बार का संचालन किया जा रहा था। जब पुलिस मौके पर पहुंची तो यहां पर दो दर्जन से अधिक युवक हुक्का पीते हुए मिले।
Author Profile
Latest entries
Uncategorized07/07/2025“फॉर सेल इन मध्य प्रदेश” लिखी 5 पेटी शराब जप्त…
बिलासपुर07/07/2025सरकारी 14 एकड़ के तालाब को बेचने का और ग्रीनलैंड पर कमर्शियल कॉम्प्लेक्स बनाने का बिल्डर पर लगा आरोप… रामा वैली कॉलोनी में हुई गड़बड़ी की जांच की मांग….
Uncategorized06/07/2025कोटा और भरारी में चोरी की घटना को अंजाम देने वाला शख्स गिरफ्तार… चोरी की सिलाई मशीन और नगद जप्त…
Uncategorized06/07/2025एमपी और तेलंगाना की अंग्रेजी शराब बेचने वाले पर आबकारी टीम की कार्रवाई… 14 बोतल शराब जप्त…