• Sun. Dec 22nd, 2024

News look.in

नज़र हर खबर पर

शिक्षा और स्वास्थ्य लाभ से वंचित हर वर्ग को मुख्यधारा से जोड़ना ही रोटरी क्लब का अहम उद्देश्य-हमीदा सिद्दीकी… रोटरी क्लब ऑफ बिलासपुर की नई कार्यकारिणी हुई गठित 23 को शपथ समारोह…

शिक्षा और स्वास्थ्य लाभ से वंचित हर
वर्ग को मुख्यधारा से जोड़ना ही रोटरी क्लब का अहम उद्देश्य-हमीदा सिद्दीकी…

रोटरी क्लब ऑफ बिलासपुर की नई कार्यकारिणी हुई गठित 23 को शपथ समारोह…

बिलासपुर, जुलाई, 17/2022

रोटरी क्लब आफ बिलासपुर की नवगठित
कार्यकारिणी की पूरी टीम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आगामी एजेंडे पर विस्तृत जानकारी साझा की
जिसमे रोटरी क्लब ऑफ बिलासपुर के पदाधिकारियों ने विस्तृत जानकारी देते हुए भविष्य में जनहित में किये जाने वाले कार्यों के लिए रूपरेखा की जानकारी देते हुए पत्रकारों से चर्चा की। रोटरी क्लब क्लब ऑफ बिलासपुर की नई कार्यकारिणी 22 23 हेतु गठित हुई है जिसकी अध्यक्ष हमीदा सिद्दीकी सचिव आशीष अग्रवाल रंजीत बाली सिटी कोऑर्डिनेटर चंचल सलूजा को अहम जिम्मेदार दी गई है। तथा नवगठित कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह 23 जुलाई नया बस स्टैंड स्थित मोर्टल होटल मे किया जाएगा।

समारोह के मुख्य अतिथि जिला कलेक्टर सौरभ कुमार एवं अटल बिहारी यूनिवर्सिटी के कुलपति बाजपेई रहेंगे कार्यक्रम की रूप रेखा और इस भव्य आयोजन के बारे में रोटरी क्लब की अध्यक्ष श्रीमती हामिद सिद्दिकी और सचिव आशीष अग्रवाल रंजीत बाली सिटी कोऑर्डिनेटर चंचल सलूजा ने नई कार्यकारिणी के सभी पदाधिकारियों को बधाई देते हुए पूर्व की भांति सदैव समाज से पिछड़े वर्ग को मुख्यधारा में जोड़ने हेतु दृढ़ संकल्पित होने की बात कही वही प्रेस वार्ता के दौरान अध्यक्षा हामिद सिद्दीकी ने शिक्षा और स्वास्थ्य के लिए पूर्व में की गई पूरी टीम के अथक प्रयासों की प्रशंसा करते अब नई टीम के बारे में विगत वर्ष से कहीं अधिक नई ऊर्जा के साथ रोटरी क्लब ऑफ बिलासपुर को को नया आयाम देने की बात कही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *