बिलासपुर // शहर के सरकंडा थाना क्षेत्र में हुई चोरियों के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपियों में एक नाबालिग बताया जा रहा है। आरोपियों से चोरी की तीन वारदातों में पार किया गया सामान और नगदी भी बरामद कर ली गई है। इस बाबत पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओपी शर्मा एवं सीएसपी सिटी कोतवाली निमेष बरैया के निर्देश पर चोरी की घटनाओं में संलिप्त अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाए गए अभियान के तहत सरकंडा पुलिस ने यह सफलता हासिल की है। इस मामले में गिरफ्तार किए गए एक आरोपी विक्रम उर्फ जोहर गंधर्व पर सरकंडा थाने में पूर्व से चोरी के आठ और मामले दर्ज है। आरोपियों से चोरी में प्रयुक्त एक एक्टिवा गाड़ी 4 ग्राम सोने से बना मंगलसूत्र ,2700 रुपय नगद,चांदी के 4 सिक्के और पीतल व कांसे के कई बर्तन बरामद कर लिए गए हैं।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक नाबालिग के साथ विक्रम पूर्वजों अंदर गंधर्व ने 10 जनवरी की रात को चिंगराजपारा में सुधा कश्यप के घर में धावा बोला और सोने का मंगलसूत्र पार कर दिया। वहीं 18 फरवरी को प्रेम नारायण देवांगन जोगी कतिया पारा में ही निवास करता है आरोपियों का शिकार बना। उसके घर में ताला तोड़कर आरोपी उसे और 2 जोड़ी चांदी की पायल चांदी के 4 सिक्के और 27 सौ रुपय नगद पार कर दिए।वही चिंगराजपारा निवासी मोती लाल यादव के घर पर भी ताला तोड़कर चोर घुसे और पीतल और कांसे के बर्तन चुरा कर फरार हुए। इन आरोपियों को चोरी के माल असबाब व नगदी सहित गिरफ्तार करने में सरकंडा टीआई शनिप कुमार रात्रे ,प्रधान आरक्षक जितेंद्र सिंह तथा बलबीर सिंह प्रमोद लगन खांडेकर ,आशीष राठौर ,राकेश यादव और सोनू पाल(सभी आरक्षक ) ने विशेष प्रयास किए।
Author Profile
Latest entries
Uncategorized30/06/2025कृषि विभाग की टीम ने आधा दर्जन दुकानों में दी दबिश… गड़बड़ी और लापरवाही पाए जाने पर थमाया नोटिस…
अपराध30/06/2025गैरेज मालिक पर कर्मचारी ने किया जानलेवा हमला… पुलिस मामला दर्ज कर युवक की कर रही तलाश…
प्रशासन29/06/2025अवैध रूप से भण्डारित लगभग 300 ट्रिप ट्रेक्टर ट्राली रेत जब्त…
अपराध27/06/2025पूर्व विधायक को फिरौती के लिए धमकी देने वाला बच्चू झा प्रयागराज से गिरफ्तार…