हरियाणा के बाद अब रांची में महिला एसआई की हत्या… वाहन चेकिंग के दौरान पिकअप से मारी जोरदार टक्कर…
रांची, जुलाई, 20/2022
रांची के तुपुदाना जिले में बीती रात वाहन चेकिंग के दौरान एक महिला सब-इंस्पेक्टर संध्या टोपनो की गाड़ी से कुचल कर मार दिया गया है। वह तुपुदाना ओपी के प्रभारी के पद पर तैनात थीं। त्वरित कार्यवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और वाहन भी जप्त कर दिया गया है।
यह दर्दनाक घटना रांची जिले के तुपुदाना इलाके की है। जहां बुधवार तड़के 3 बजे 2018 बैच की पुलिस एसआई संध्या टोपनो वाहनों की चेकिंग कर रही थीं। इसी दौरान महिला पुलिस अधिकारी ने एक पिकअप वैन को रोकने का इशारा किया था। लेकिन ड्राइवर ने वाहन की रफ्तार बढ़ाकर महिला दरोगा को रौंद दिया। इस घटना में महिला पुलिस अधिकारी की घटनास्थनल पर ही मौत हो गई। वहीं, आरोपी पिकअप वैन का चालक वाहन लेकर भागने में सफल रहा। घटना की सूचना मिलने के बाद थाना प्रभारी समेत कई पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और उन्होंने दरोगा के शव को कब्जे में लिया। इसके बाद आसपास के क्षेत्रों में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले। पुलिस ने इस मामले के एक आरोपी की गिरफ्तारी और वाहन की बरामदगी की पुष्टि की है।
पशु तस्करी की सूचना पर लगाय गया था चेकिंग पॉइंट…
रांची के एसएसपी कौशल कुमार का मीडिया से कहा है पुलिस को इस इलाके से पशु तस्करों के गुजरने की गोपनीय सूचना मिली थी। इसी आधार पर सड़क पर चेकिंग पॉइंट लगाया गया था. इसी दौरान एक पिकअप वैन चालक ने महिला एसआई की वाहन से टक्कर मारकर हत्या कर दी।
इससे पहले धनबाद और हरियाणा में भी हो चुकी है घटना…
आपको बता दें कि इससे पहले झारखंड के धनबाद में भी ऑटो चालकों ने टक्कर मारकर जज उत्तम कुमार की हत्या कर दी। वारदात उस समय हुई जब वह मॉर्निंग वॉक से अपने आवास लौट रहे थे। इसके अलावा 19 जुलाई मंगलवार दोपहर को हरियाणा के नूंह जिले में अवैध पत्थर खनन की जांच करने गए पुलिस उप अधीक्षक (DSP) को डंपर से कुचलकर मार डाला गया. तावडू के डीएसपी सुरेंद्र सिंह ने दस्तावेज की जांच के लिए एक डंपर को रुकने का इशारा किया था, लेकिन चालक ने रफ्तार बढ़ाते हुए उन्हें कुचल डाला। पुलिस ने बताया कि घायल अधिकारी को फौरन पास के एक अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।
Author Profile
Latest entries
Uncategorized30/06/2025कृषि विभाग की टीम ने आधा दर्जन दुकानों में दी दबिश… गड़बड़ी और लापरवाही पाए जाने पर थमाया नोटिस…
अपराध30/06/2025गैरेज मालिक पर कर्मचारी ने किया जानलेवा हमला… पुलिस मामला दर्ज कर युवक की कर रही तलाश…
प्रशासन29/06/2025अवैध रूप से भण्डारित लगभग 300 ट्रिप ट्रेक्टर ट्राली रेत जब्त…
अपराध27/06/2025पूर्व विधायक को फिरौती के लिए धमकी देने वाला बच्चू झा प्रयागराज से गिरफ्तार…