कांग्रेस शहर महामंत्री ममता साहू ने की बजट की सराहना…बजट को बताया आमजन व किसानों के हित के लिए लाभकारी…

बिलासपुर // मंगलवार को जारी हुए छग सरकर के बजट को लेकर कांग्रेस की नगर महामंत्री ममता साहू ने बजट की सराहना करते हुए बजट को आम जनता व किसानों के हित का बजट बताया है । श्रीमती साहू ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने किसानों से वादा निभाने में अड़चनें पैदा की थी । भूपेश सरकार ने इस अड़चन को दूर करते हुए बजट का प्रावधान किया और अब किसानों को बोनस के साथ पर्याप्त दाम मिल सकेगा। इसी तरह शिक्षाकर्मियों को 2 साल में संविलियन करने का बड़ा फैसला कांग्रेस की सरकार ही ले सकती है और इससे शिक्षा जगत का माहौल बेहतर होगा। इतना ही नहीं छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार ने आईआईएम और आईआईटी के प्रतिभावान बच्चों को सरकार की तरफ से पढ़ाने का फैसला करके पूरे देश में युवाओं के हक में खड़े होने की मिसाल कायम की है। श्रीमती साहू ने आगे कहा कि हम कांग्रेस जन ऐसे बजट को जनता के हित के लिए लाभकारी मानते हैं।

Lokesh war waghmare - Founder/ Editor

Next Post

भाजपा नेताओं ने राज्य सरकार के बजट को बताया दिशाहीन और निराशाजनक...सरकार का बजट वैचारिक दिशाहीनता और नेतृत्व की विफलता का श्वेत पत्र...

Wed Mar 4 , 2020
बिलासपुर // भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने राज्य सरकार के बजट को दिशाहीन और निराशाजनक बताया है। प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने बजट पर प्रक्रिया व्यक्त करते कहा कि इस पूरे बजट में कहीं भी छत्तीसगढ़ के आमजनों की चिंता नहीं की गई है। इस बजट […]

You May Like

Breaking News