बिलासपुर // छत्तीसगढ़ में एक वेब न्यूज पोर्टल में कोरोना वायरस से जुड़ी एक खबर काफी तेजी से वायरल हो रही है खबर में बताया गया है कि एक महिला टीचर जो घर मे बच्चों को ट्यूशन पढ़ाया करती है कोरोना वायरस से संक्रमित है और अब पढ़ने वाले बच्चों सहित उनके अभिभावकों को महिला टीचर के संपर्क में आने से संक्रमित होने का खतरा हो गया है । इस खबर पर बिलासपुर पुलिस ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर कहा है कि इस खबर में कोई सच्चाई नही है यह खबर पूरी तरह से गलत है । इस खबर से लोगो को भ्रमित होने की कोई जरूरत नही है।
बिलासपुर पुलिस ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है की यह महिला 4 जून को झारखंड से अपनी कार से लौटी थी । 8 जून को उसका सैंपल रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद उसे कोविड-19 अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन संक्रमित महिला द्वारा बच्चों को ट्यूशन पढ़ाने की खबर झूठी है। बच्चों को ट्यूशन महिला टीचर नहीं, बल्कि उसकी (भतीजी) इंजीनियरिंग की छात्रा पढ़ाती थी। उसे भी एहतियातन क्वारेंनटाइन किया गया है, इतना ही नहीं 40 बच्चों को पढ़ाने वाली बात भी पूरी तरह से झूठी है, छात्रा सिर्फ 4 बच्चों को ट्यूशन देती थी।
महिला टीचर पर हुई FIR ….
इस मामले में बिलासपुर एस पी प्रशांत अग्रवाल का कहना है कि कोरोना पॉजिटिव निकली महिला टीचर के विगत 1 माह से 40 बच्चों को ट्यूशन पढ़ाने वाली खबर पूरी तरह से अफवाह और भ्रामक है , आमजन को ऐसी अफवाहों वाली खबरों से बचना चाहिए , सोशल मीडिया में बिना तथ्य जाने कोई भी जानकारी या खबर पोस्ट नही करनी चाहिए । झारखंड से लौटने के बाद महिला टीचर के द्वारा अपनी ट्रैवल हिस्ट्री छुपाने और शासन से जानकारी ना देने के मामले में सीपत थाने में FIR दर्ज की गई है ।
Author Profile

Latest entries
बिलासपुर2023.10.03दिल्ली में पत्रकारों की गिरफ्तारी का निंदा प्रस्ताव पारित… बिलासपुर प्रेस क्लब में हुई विशेष आमसभा…
बिलासपुर2023.10.01श्रमजीवी पत्रकार कल्याण संघ की प्रदेश कार्य समिति की बैठक एवं सम्मान समारोह संपन्न… बिलासपुर प्रेस क्लब की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी का किया गया सम्मान…
अपराध2023.10.01बिलासपुर : कांग्रेसी नेता युवती के घर के अंदर करता रहा कुकर्म… पंडे घर के बाहर देते रहे पहरा… पुलिस में मामला पहुंचा तो फिर…
राजनीति2023.09.30पीएम नरेन्द्र मोदी का पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल ने स्मृतिचिन्ह व शाल भेंट कर किया स्वागत…
