पूर्वमंत्री अमर अग्रवाल ने कहा है कि वे कोरोना संक्रमण की रोकथाम और बेहतर उपचार के लिए बिलासपुर की जनता की मदद के लिए हमेशा उपलब्ध रहेंगे वे इस प्रयास में लगातार हाथ बढ़ा रहे उन्होंने आज फिर से नगर निगम राहत कोष में 1 लाख रुपये की सहयोग राशि प्रदान की है,इसके पूर्व जिला प्रशासन को एक वाहन भी मुहैया करा चुके है और पीएम राहत कोष में भी 1 लाख की राशि दी है ।
बिलासपुर // छत्तीसगढ़ के पूर्वमंत्री और भाजपा नेता अमर अग्रवाल लगातार कोरोना संक्रमण से निपटने के इस प्रयास में अपना योगदान दे रहे हैं। बुधवार को उनके द्वारा बिलासपुर नगर निगम राहत कोष में एक लाख रुपये का सहयोग दिया गया। इससे पहले भी अमर अग्रवाल ने प्रधानमंत्री राहत कोष में 1 लाख रुपये की सहायता राशि दिए है। इसके अलावा उन्होंने जिला प्रशासन को एक इको वाहन भी मुहैया कराया है जिसका उपयोग जिला प्रशासन विभिन्न कार्यों के लिए कर सकता है। इसके ईंधन, चालक और मेंटेनेंस का खर्चा भी पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल ही वहन करेंगे।
पिछले कुछ दिनों मैं सोशल मीडिया पर अमर अग्रवाल की इस बात को लेकर आलोचना हो रही थी कि कोरोनावायरस से जारी जंग में वे तठस्थ नजर आ रहे हैं और अब तक उनके द्वारा किसी तरह का सहयोग नहीं किया गया। ऐसे लोगों की जुबान पर ताला लगाते हुए उन्होंने एक के बाद एक प्रयास करते हुए ना सिर्फ इस लड़ाई में मदद की है बल्कि हर भाजपा कार्यकर्ता और आम नागरिकों से भी कम से कम 100 रूपये राहत कोष में जमा करने का निवेदन किया है । जिसका भी व्यापक असर पड़ा है और बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता प्रधानमंत्री नगर निगम और मुख्यमंत्री राहत कोष में सहायता राशि जमा करा रहे हैं। बुधवार को पूर्व एल्डरमैन प्रवीण दुबे, मकबूल अली, राजेन्द्र भण्डारी, दस्तगीर भाभा लाला, आलेख वर्मा, ने बिलासपुर विकास भवन पहुंचकर महापौर रामशरण यादव और निगमायुक्त प्रभाकर पांडे को 1 लाख रुपये का चेक प्रदान किया और उम्मीद जताई कि इससे बिलासपुर में चल रहे राहत कार्यों में मदद मिलेगी। पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल ने यह आश्वस्त किया है कि, कोरोना महामारी को लेकर भविष्य में भी बिलासपुर की जनता के लिए सदैव सहृदय उपलब्ध रहेगें।
Author Profile
Latest entries
 बिलासपुर31/10/2025कंपीटिशन कम्युनिटी कोचिंग सेंटर प्रबंधन की मनमानी के खिलाफ टीचरों-छात्रों का मोर्चा, थाने में दी शिकायत…   वेतन न मिलने से टीचर भड़के, सुविधा न मिलने से छात्रों ने भी जताई नाराजगी! बिलासपुर31/10/2025कंपीटिशन कम्युनिटी कोचिंग सेंटर प्रबंधन की मनमानी के खिलाफ टीचरों-छात्रों का मोर्चा, थाने में दी शिकायत…   वेतन न मिलने से टीचर भड़के, सुविधा न मिलने से छात्रों ने भी जताई नाराजगी!
 राजनीति31/10/2025“बेलतरा में लोकतंत्र की लूट! कांग्रेस बोली — भाजपा ने मतदाता सूची में हेराफेरी की”  फर्जी नाम, मृत मतदाता और गायब वोट — बेलतरा में कैसे पलटा चुनावी समीकरण”  जिलाध्यक्ष विजय केशरवानी का आरोप — मतदाता सूची में धांधली के चौंकाने वाले सबूत राजनीति31/10/2025“बेलतरा में लोकतंत्र की लूट! कांग्रेस बोली — भाजपा ने मतदाता सूची में हेराफेरी की”  फर्जी नाम, मृत मतदाता और गायब वोट — बेलतरा में कैसे पलटा चुनावी समीकरण”  जिलाध्यक्ष विजय केशरवानी का आरोप — मतदाता सूची में धांधली के चौंकाने वाले सबूत
 छत्तीसगढ़30/10/2025फ्लाई ऐश के जाल में फंसा कोरबा: सड़कों पर गड्ढे, उड़ती राख और हादसे — हाईकोर्ट ने SECL, NTPC, BALCO को लगाई फटकार, कहा “अब चाहिए स्थायी हल, दिखावा नहीं” छत्तीसगढ़30/10/2025फ्लाई ऐश के जाल में फंसा कोरबा: सड़कों पर गड्ढे, उड़ती राख और हादसे — हाईकोर्ट ने SECL, NTPC, BALCO को लगाई फटकार, कहा “अब चाहिए स्थायी हल, दिखावा नहीं”
 अपराध29/10/2025मस्तूरी शूटआउट का पुलिस ने किया पर्दाफाश,,  नकाबपोश हमलावर चढ़े हवालात की सीढ़ियाँ,, राजनैतिक वर्चस्व की लड़ाई में गूंजे थे फायर, बिलासपुर पुलिस ने सुलझाया रहस्य… अपराध29/10/2025मस्तूरी शूटआउट का पुलिस ने किया पर्दाफाश,,  नकाबपोश हमलावर चढ़े हवालात की सीढ़ियाँ,, राजनैतिक वर्चस्व की लड़ाई में गूंजे थे फायर, बिलासपुर पुलिस ने सुलझाया रहस्य…
