छात्रा का स्कूल प्रबंधक ने किया रेप….बनाया अश्लील वीडियो ,,
वीडियो इंटरनेट पर वायरल करने की दी धमकी ,,
उत्तर प्रदेश // गोरखपुर में शिक्षा के मंदिर में मर्यादा को तार-तार करने का मामला सामने आया है. यहां पर ग्रामीण क्षेत्र के स्कूल के प्रबंधक ने न सिर्फ 15 साल की छात्रा के साथ रेप किया बल्कि उसका अश्लील वीडियो बनाकर उसे एक माह तक ब्लैकमेल करता रहा. पुलिस ने इस मामले में पीडि़ता के पिता की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है. हालांकि प्रबंधक इस बीच फरार हो गया है. पुलिस उसकी तलाश कर रही है. वहीं, इस मामले में लापरवाही बरतने और उच्चाधिकारियों के संज्ञान में मामला नहीं लाने की वजह से थाना प्रभारी को अपनी पोस्ट से हटना पड़ा है. गोला थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली 15 साल की सातवीं की छात्रा का आरोप है कि आरएम पब्लिक स्कूल के प्रबंधक हरेन्द्र यादव (38) ने 30 जुलाई को पहले घर से स्कूल बुलाया और वहां पर उसके साथ रेप किया. इतना ही नहीं उसने अश्लील वीडियो बनाने के बाद उसे ब्लैकमेल करने लगा. छात्रा ने इसकी जानकारी परिजनों ने दी. जब परिजन थाने पर गए,तो वहां से उन्हें भगा दिया गया. 20-22 दिन तक इधर-उधर गुहार लगाने के बाद पीडि़ता के पिता के साथ उच्चाधिकारियों से मिलने पहुंची. एसएसपी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना प्रभारी को लाइन हाजिर कर दिया. अब पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है लेकिन, मामला 25 दिन पुराना होने की वजह से आरोपी को फरार होने का मौका मिल गया. पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है. वहीं, पीडि़ता और उसके पिता ने बताया कि हरेन्द्र ने बोला कि तुम्हारे पिता को तुम्हारे बारे में पता चलेगा तो वो तुम्हें मार देंगे. उस पर दबाव बनाया कि वो उसके शहर के घर पर रहकर पढ़े. लोगों से कह दे कि पिता के डांटने पर वो घर से भाग गई है ।
पीडि़ता ने बताया कि विरोध करने पर वीडियो इंटरनेट पर वायरल करने की धमकी देने लगा. पीडि़ता ने पिता के साथ जाकर जब शहर में उच्चाधिकारियों से मिलकर आपबीती बताई, उसके बाद हड़कंप मच गया. पीडि़ता के पिता ने बताया कि आरोपी एक स्थानीय पत्रकार का भाई है. यही वजह है कि पुलिस उसे संरक्षण दे रही है. उसके खिलाफ मुकदमा नहीं लिख रही थी. उसके बाद वो उच्चाधिकारियों से मिली. इसके बाद पुलिस हरकत में आई और उसका मुकदमा लिखा गया. सीओ श्यामदेव ने बताया कि स्कूल के प्रबंधक द्वारा 15 साल की नाबालिग छात्रा के साथ रेप का मामला प्रकाश में आया है. इस मामले में मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश की जा रही है ।
Author Profile

Latest entries
राजनीति2023.05.28रामवन पथ गमन के सहारे सनातन धर्म और संस्कृति की जागृत आस्था का राजनीतिजक उपयोग कर रही प्रदेश सरकार – पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल
धर्म-कला -संस्कृति2023.05.26छ.ग. कलमकार मंच का वार्षिक सम्मेलन एवं सम्मान समारोह 30 मई को बिलासपुर में आयोजित…
बिलासपुर2023.05.24पुराना बस स्टैंड के जलभराव से मिलेगी स्थाई मुक्ति… बड़ा नाला का किया जा रहा निर्माण… यातायात सुगम बनाने परिवतिर्त किया गया मार्ग…
बिलासपुर2023.05.24निजात अभियान : सरकंडा थाना क्षेत्र में नशा सेवन करने वालो की कराई गई काउंसलिंग… डाक्टरों ने बताया स्वयं को बचाने के उपाए… नशे के विरूद्ध लिया संकल्प…
