शशि कोंन्हेर
बिलासपुर // स्मार्ट सिटी बिलासपुर में शनिवार की सुबह पूरे तामझाम के साथ सड़क सुरक्षा सप्ताह की कवायद शुरू की गई। 11 जनवरी से शुरू होकर आज 17 जनवरी तक चलने वाले इस सप्ताह में आम जनता और खासकर वाहन चालकों को सड़क पर चलने के नियमो और राहगीरों की सुरक्षा के लिए बने यातायात नियमों की जानकारी देने के लिए जनजागरण अभियान चलाया जाएगा। इसी क्रम में 11 जनवरी को सुबह शहर के अरपापार सरकंडा महामाया चौक में नगर सैनिकों द्वारा जनजागरूकता अभियान चलाया गया। इसमे महामाया चौक से एसईसीएल कालोनी वसंत विहार तक नागरिकों को हेलमेट की उपयोगिता के साथ ही यातायात सुरक्षा नियमो की जानकारी दी गई। सभी नगर सेनिको ने इस मौके पर एक आकर्षक रैली सी निकाली और लोगों से हेमलेट पहनकर ही वाहन चलाने का आग्रह किया। आज सुबह इस जनजागरण अभियान से शुरू हुए यातायात सप्ताह के समापन तक, पूरे सात दिन, यातायात विभाग द्वारा जनसहभागिता से अनेक ऐसे कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे, जिससे लोगो को यातायात व सड़क सुरक्षा नियमो का पालन करने की प्रेरणा मिले।
इसी तारतम्य में आज शनिवार की शाम को इस सप्ताह के औपचारिक उद्घाटन के लिए एक समारोह का आयोजन रखा गया है। पुलिस मैदान में शाम को 6 बजे आयोजित होने वाले इस समारोह में पुलिस महानिरीक्षक श्री प्रदीप गुप्ता बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे।
Author Profile
Latest entries
अपराध28/10/2025मस्तूरी में दहशत: तीन नकाबपोशों ने बरसाईं गोलियां, दो लोग घायल – पुलिस जांच में जुटी…
धर्म-कला -संस्कृति28/10/2025ललितेश्वर महादेव मंदिर में 150 साल बाद गूंजेगा पुनः प्राण प्रतिष्ठा मंत्रोच्चार… श्रीराम मंदिर बलखंडी बाबा परिसर में 7 दिवसीय भव्य शिव-श्याम महोत्सव 30 अक्टूबर से..
Uncategorized27/10/2025“छठ घाट पर गूंजा आस्था का स्वर: समिति और भक्तों ने मिलकर किया श्रमदान”
Uncategorized27/10/2025खनिजों का अवैध खनन व परिवहन करते 08 वाहन जब्त
