बिलासपुर // विधानसभा चुनाव के वक़्त शहर में बनी चुनावी सड़को की गुणवत्ता की पोल बारिश में खुल गयी बारिश में सड़के उधड़ गयी थी जिस से शहर की सड़कों पे जगह जगह गड्ढे हो गए लेकिन निगम चुनाव नजदीक आते ही इन गड्ढेयुक्त सड़को की सुध ली जा रही है ,अब शहर की सड़कों का मरम्मत कार्य शुरू हो गया है।पहले दिन गौरव पथ से सड़कों का पेच वर्क शुरू हुआ। पेच वर्क के तहत शहर के 20 सड़कों का लगभग 30 किलोमीटर सड़क का मरम्मत किया जाएगा।
बरसात में जिन सड़कों में दरारे आने और गड्ढे होने की शिकायत थी। ऐसे सड़कों की तत्काल मरम्मत करने शासन ने निर्देशित किया था। शासन द्वारा ऐसी खराब सड़कों की सूची मंगाई थी, जिस पर शासन द्वारा सड़कों के मरम्मत के लिए विशेष बजट दिया गया। बजट मिलने के बाद टेंडर प्रक्रिया पूर्ण होने पर शहर के सड़कों का पेच वर्क शुरू कर दिया गया है। पहले दिन गौरव पथ में पेच वर्क शुरू कराया गया। पेच वर्क के तहत शहर भर के लगभग 30 किलोमीटर और 20 सड़कों का मरम्मत कराया जाएगा। निगम कमिश्नर प्रभाकर पांडेय ने सड़कों के पेच वर्क में पूर्ण रूप से गुणवत्ता बरतने और समय पर कार्य पूर्ण करने सभी जोन कमिश्नर को निर्देशित किया है।
5 और वार्ड कार्यालयो का हुआ शुभारंभ
निगम कमिश्नर प्रभाकर पांडेय के निर्देश पर 5 और मुख्यमंत्री वार्ड कार्यालय का शुभारंभ हुआ। 14 अक्टूबर को 5 और वार्ड कार्यालय का शुभारंभ किया गया। इसमें वार्ड क्रमांक 1,2,4 के लिए सकरी जोन कार्यालय में, वार्ड क्रमांक 20, 21 के लिए विकास भवन में, वार्ड क्रमांक 31 से 34 के लिए शहीद विनोद चौबे सामुदायिक भवन में, वार्ड क्रमांक 40 से 44 तक के लिये जोन कार्यालय 6 तोरवा में, वार्ड क्रमांक 53 से 58 के लिए चिंगरागपारा सामुदायिक भवन में वार्ड कार्यालय शुरू किया गया। इसी तरह 7 अन्य वार्ड कार्यालय प्रस्तावित है, जो जल्द ही खुलेगा।
Author Profile
Latest entries
बिलासपुर17/10/2025केंद्रीय मंत्री तोखन साहू के जन्मदिन पर मिला रिकार्ड तोड़ बधाई संदेश और बधाई देने के लिए लोगों का लगा रहा ताता..
प्रशासन16/10/2025दो दिनों में 8 वाहन जब्त: बिलासपुर में खनिज विभाग की बड़ी कार्रवाई, अवैध रेत परिवहन पर कसा शिकंजा
बिलासपुर15/10/2025“सीपत फिर सुलगा! NTPC पर मुआवजा रोकने और मजदूरों के शोषण के आरोप, यूनियन ने दी आंदोलन की चेतावनी”
Uncategorized15/10/2025युवाओं को एक भारत और आत्मनिर्भर भारत के लिए प्रेरित करने सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर सरदार@150 यूनिटी मार्च…