कोनी पुलिस की सक्रियता से रुका एक नाबालिग का बाल विवाह ,,
बिलासपुर // बीती रात कोनी थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक नाबालिग को बाल विवाह होने से पहले पहुँचकर बचा लिया, तखतपुर क्षेत्र के ग्राम निरतु निवासी रामदेह मधुकर द्वारा अपनी नाबालिग बेटी का विवाह कराया जा रहा था, जिसकी जानकारी कोनी पुलिस को मिली जिन्होंने महिला एवं बाल विकास विभाग और चाइल्ड लाइन को सूचना देते हुए तत्काल मौके पर पहुँच दबिश दी, जहाँ पुलिस ने पाया कि लड़की नाबालिग है ।
जिस पर विभागीय अधिकारियों द्वारा दोनों पक्षो का कथन लेकर पिता से शपथ पत्र भरवाया गया,जिसमें जब तक उनकी बेटी वयस्क नही होती तब तक शादी नही करने शपथ लिया गया है। मामले में वर वधु दोनों पक्षो को समझाईश दी गई और घर भेज दिया गया। गौरतलब है कि शासन की विभिन्न जागरूकता अभियान और तमाम कोशिशों के बावजूद आज भी ऐसे मामले सामने आ रहे है, जिससे कही न कही विभाग की कमी नजर आ रही है। फ़िलहाल इस मामले में पुलिस की तत्परता से एक बाल विवाह को रोका जा सका है ।
Author Profile
Latest entries
अपराध28/10/2025मस्तूरी में दहशत: तीन नकाबपोशों ने बरसाईं गोलियां, दो लोग घायल – पुलिस जांच में जुटी…
धर्म-कला -संस्कृति28/10/2025ललितेश्वर महादेव मंदिर में 150 साल बाद गूंजेगा पुनः प्राण प्रतिष्ठा मंत्रोच्चार… श्रीराम मंदिर बलखंडी बाबा परिसर में 7 दिवसीय भव्य शिव-श्याम महोत्सव 30 अक्टूबर से..
Uncategorized27/10/2025“छठ घाट पर गूंजा आस्था का स्वर: समिति और भक्तों ने मिलकर किया श्रमदान”
Uncategorized27/10/2025खनिजों का अवैध खनन व परिवहन करते 08 वाहन जब्त
