फार्म हाऊस में गेंगरेप, व्यवसायी की धुनाई ,,
युवती लेकर बर्थडे पार्टी मनाने पहुंचे थे ग्रामीणों ने कर दी धुनाई ,,
जशपुर // फार्म हाऊस पर बर्थडे पार्टी के बहाने अय्याशी करने पहुंचे दो व्यवसायी ने अपने साथ लाये युवती से पहले तो गैंगरेप किया। इसी दौरान जब ग्रामीण पहुंचे तो एक युवक भाग निकला। ग्रामीणों ने युवक को पकड़कर पहले तो जमकर धुनाई की फिर युवती की पहचान उजागर करने के लिए उसका वीडियो तैयार कर वायरल कर दिया। कुनकुरी थाना पुलिस ने दुष्कर्म के एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं 15-20 युवकों पर मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार , कुनकुरी के व्यवसायी दिनेश जैन की बर्थ डे थी। पार्टी करने के लिए अपने दोस्त दीपक हेड़ा और एक युवती को लेकर कुनकुरी से करीब 7 किमी दूर टांगरपानी स्थित अपने फार्म हाउस पर पहुंच गया। आरोप है कि वहां दोनों ने युवती से दुष्कर्म किया। आरोपी दीपक के दुष्कर्म करने के दौरान दिनेश ताला लगाकर बाहर खड़ा हुआ था। तभी बड़ी संख्या में ग्रामीण वहां पहुंच गए। जब ग्रामीणों ने मकान को घेरा तो दिनेश वहां से भाग निकला। ग्रामीणों ने दीपक को पकड़ लिया। वहीं कुछ युवक मकान के अंदर घुस गए। उन्होंने युवती से हाथापाई की। उसकी पहचान उजागर करने का प्रयास किया और वीडियो बना लिया। तभी पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और आरोपी दिनेश व युवती को थाने ले गई। इस घटना का वीडियो युवकों ने वायरल कर दिया। पुलिस ने इसको लेकर 10-15 युवकों पर मामला दर्ज किया है।
Author Profile
Latest entries
Uncategorized09/07/2025आबकारी की छापेमार करवाई में पकड़ाए 9 कोचिए… 192 लीटर शराब और 255 किलो लहान जप्त…
Uncategorized08/07/2025पुस्तक विमोचन और सम्मान समारोह… तुलसी तिवारी की 3 पुस्तकों का विमोचन… कार्यक्रम में शामिल हुए केंद्रीय राज्य मंत्री साहू…
राजनीति08/07/2025शहर में जलभराव से जनता त्रस्त… शहर विधायक म्यूट… बाढ़ से राहत दिलाना अब महापौर और विधायक के बस में नहीं… पूर्व विधायक शैलेष पांडे ने मेयर और एमएलए पर साधा निशाना…
Uncategorized07/07/2025“फॉर सेल इन मध्य प्रदेश” लिखी 5 पेटी शराब जप्त…